शतप्रतिशत मतदान के लिए समाजसेविका श्रीदेवी ने महिलाओं को किया जागरूक
बिदकी। जनपद की वरिष्ठ नेत्री श्रीदेवी वर्मा ने फतेहपुर लोकसभा के मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बिंदकी तहसील कै विभिन्न गांवों में देश की आधी आबादी को जागरूक किया और मतदान करने की शपथ दिलाई।
आगामी 20 मई को फतेहपुर लोकसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान के लक्ष्य को धरातल में लाने के लिए प्रमुख समाजसेविका वरिष्ठ नेत्री श्रीदेवी वर्मा ने आज बिंदकी तहसील के विभिन्न गांवों में एक सघन अभियान चलाकर महिला समुदाय को मतदान के लिए जागरूक किया। उन्होंने ने महिला समुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश में लोकतांत्रिक सरकार के गठन हेतु सब काम छोड़ कर आने वाली 20 मई को अपने नजदीकी मतदान केंद्र मे मतदान करने जरूर जाए। इस मौके पर उन्होंने महिलाओं को मतदान के लिए शपथ भी दिलाई।
मतदाता जागरूकता अभियान में वरिष्ठ नेत्री श्रीदेवी वर्मा के साथ अर्चना वर्मा, राज रानी सोनकर जय देवी कोरी, बसंती गुप्ता ,सुलभा पाल, काली निषाद व गोरे वर्मा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं सक्रिय रही।