मां को गाली देने का विरोध करने पर विकलांग युवक को भाई-भौजाई ने लाठियों से पीटा

 मां को गाली देने का विरोध करने पर विकलांग युवक को भाई-भौजाई ने लाठियों से पीटा




फतेहपुर।दिव्यांगों के साथ अभद्रता या मारपीट करना अति निंदनीय कार्य होता है समाज में दिव्यंगों के सहयोग के अनेकों तरह के वीडियो सामने आते हैं सहयोग करने वालों को योगी सरकार और समाज पुरुस्कृत करने का काम भी करती है लेकिन फतेहपुर जिले के जाफरगंज थाना क्षेत्र का ऐसा मामला सामने आया है जंहा विकलांग युवक को मां को गाली देने का विरोध करने पर उसके ही भाई-भौजाई जान के दुश्मन बन गए और दिव्यांग को लाठियों से पीटकर घायल कर दिया हद तो तब हो गयी जब पीड़ित पुलिस से मामले पर लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की मांग करता है तो स्थानीय पुलिस ने भी दिव्यांग का साथ न देकर आरोपियों से लेनदेन कर दिव्यांग युवक को थाने से भगा दिया तो पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक की चौखट पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।

जाफरगंज थाना क्षेत्र के सराय धरमपुर गांव के रहने वाले पीड़ित रवि प्रजापति पुत्र रामप्रसाद प्रजापति ने बताया 26 मार्च 2024 को रात लगभग 11 बजे मेरे बड़े भाई बाबूराम और मेरी भाभी अनिता देवी किसी बात को लेकर मां को गाली गलौज कर रहे थे जिस पर मां को गाली न देने की गुजारिश करने पर भैया और भाभी ने मेरे साथ लाठी डंडों से हमलाकर घायल कर दिया पड़ोसियों ने बीच बचाव कर मौके पर पुलिस को बुलाया और मेरी जान बच सकी, जिस पर थाने गए लेकिन थानेदार ने कोई बात नहीं सुनी और रिपोर्टर न दर्ज कर थाने से भगा दिया जिस पर 3 हप्तों तक मेरा इलाज हुआ ठीक होने पर मैं पुलिस अधीक्षक से मिलने आया हूँ अगर मुझे न्याय न मिला तो मैं आत्महत्या कर लूंगा।।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र