रतनपुर की टीम ने जलाला की टीम को 92 रनों से हराकर फाइनल में पहुंची
काली ने 13 छक्का और दो चौकों की सहायता से 87 रन की शानदार पारी खेली
बिंदकी फतेहपुर।नामामऊ गांव में श्री नामदेव क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया क्रिकेट टूर्नामेंट में रतनपुर की टीम ने बैटिंग करके 14 ओवर में 204 रन बनाए जबकि जलाल की टीम 11 ओवर में ऑल आउट होकर केवल 112 रन बनाए इस प्रकार रतनपुर की टीम 92 रनों से जीत गई और फाइनल में पहुंच गई।
शनिवार को नामामऊ गांव में श्री नामदेव क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें रतनपुर की टीम ने बैटिंग करके 14 ओवर में 204 रन बनाए रतनपुर की टीम की तरफ से बैट्समैन काली ने सर्वाधिक 87 रन बनाए जिसमें 13 छक्के और दो चौके शामिल रहे काली ने शानदार पारी खेल कर खूब तालियां बटोरी वहीं इसके जवाब में जलाल की टीम 11 ओवर में 112 रन बनाकर ऑल आउट हो गई इस प्रकार रतनपुर की टीम ने जलाला की टीम को 92 रनों से पराजित कर दिया और फाइनल में पहुंच गई इस मौके पर मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामबरन सिंह पटेल के अलावा बाबुल मिश्रा सचिन विश्वकर्मा सूर्यभान विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।