चार दिनों से चौकी में बंद कर पुलिस कर रही यातनाएं
चोरी के झूठे आरोप में दबंगों ने घर से ले जाकर पुलिस के हवाले किया
पीड़ित महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार
फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के दिशा निर्देशन पर जहां पुलिस अपराधियों पर नकेल कसे है वही कुछ पुलिस की निष्क्रियता के चलते पुलिस पर सवालिया उंगलियां उठने पर मजबूर हो जाती है ऐसा ही एक मामला गाजीपुर थाने की शाह चैकी का आया है जिसमे पुलिस द्वारा दो युवकों को पिछले चार दिनों से चैकी में बैठा उन पर यातनाएं कर जबरन चोरी का मामला कबूलवा रही है। चैकी में बंद दोनो युवकों के परिजन पुलिस अधीक्षक की चैखट पर जाकर एक शिकायती पत्र देकर अवगत कराया।
बताते चलें कि गाजीपुर के शाह निवासी मुन्नू व स्वर्गीय भोला की पत्नी माधुरी एवं शकुंतला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव के ही स्व. रमेश तिवारी के पुत्र सत्य प्रकाश तिवारी उर्फ बड़का व शिव प्रकाश तिवारी विगत 8 जून को रात्रि 8 बजे प्रार्थिनी के घर आएं तथा ट्रक से मोरम उतरवाने की बात कहकर विनोद कुमार पुत्र मुन्नू व शनि पुत्र भोला को घर से चार पहिया वाहन नंबर यूपी-71वी/7999 से ले गए। जहां आरोपियों ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर विनोद व शनि को झूठे चोरी का आरोप लगाकर मारा पीटा। रात्रि लगभग 10 बजे शाह चैकी ले गए। पीड़ितों ने बताया कि वहां पुलिस से साठ गांठ कर उनके पुत्रों को पुलिस ने बांध कर मारा पीटा जिससे विनोद व शनि को गंभीर चोटे आई हैं। परिजनों को उनसे पुलिस मिलने भी नही दे रहे हैं। पीड़ित महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर बताया कि गांव के ही आत्मा राम पुत्र चरण ने पुत्रों को छुड़ाने के लिए 50000 हजार रुपए की मांग की। विनोद व शनि मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। पीड़ित महिलाओं ने बताया कि पुलिस चार दिनों से उनके पुत्रों को चैकी में बंद कर यातनाएं कर रहे हैं। दबंग सत्य प्रकाश तिवारी व बड़का शिव प्रकाश तिवारी उर्फ भूरा से सांठ-गांठ कर जबरन चोरी के आरोप में जेल भेज रही हैं। यही नहीं थाना पुलिस व शाह चैकी पुलिस दो बार पीड़ितों के घर जाकर छानबीन की लेकिन वहां से उन्हें खाली हाथ आना पड़ा। ऐसा ही एक मामला किशनपुर थाना पुलिस द्वारा देखने को मिला जहां 5 लोगों को थर्ड डिग्री देकर बेरहमी से पीटा था। पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह से न्याय की गुहार लगाई थी। ठीक उसी तरह का मामला शाह चैकी का देखने को मिल रहा है। अगर समय रहते आलाधिकारियों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो खाकी पर दाग लगना संभव है।
---------------------------------------------------------------------------------
पेड़ से गिरकर किशोर समेत दो की मौत
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत पेड़ से गिरकर किशोर सहित दो लोग घायल हो गए। जहां इलाज के दौरान किशोर की मौत हो गई वहीं लखनऊ में उपचार के दौरान देर रात 46 वर्षीय अधेड़ ने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार राधानगर थाना क्षेत्र के दलीपुर मजरे रारा गांव निवासी स्व. शिवनंदन का पुत्र सोहन सिंह छह जून को पेड़ पर चढ़कर लकड़ी तोड़ रहा था तभी गिर कर घायल हो गया था। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां से परिजन उसे लखनऊ के लिए रेफर करा ले गए। इलाज के दौरान मंगलवार की देर रात उसकी मौत हो गई। इसी प्रकार खागा कस्बा के मुहल्ला नई बाजार नई बस्ती निवासी स्व. सुरेंद्र सोनकर का पुत्र रोशन मंगलवार की शाम पेड़ पर चढ़कर पत्ती तोड़ रहा था तभी पैर फिसल जाने से नीचे गिरकर घायल हो गया। परिजनों ने उसे कस्बे के ही एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां देर रात उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
----------------------------------------------------------------------------------
वाहन की चपेट में आकर युवक की मौत
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के बिलंदा के समीप एनएच-2 में मंगलवार की रात सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से 35 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के हसवा निवासी मुन्ना का पुत्र मुमताज आटो चालक था। बताते हैं कि रात आठ बजे आटो खड़ा कर पैदल घर जा रहा था ज बवह सड़क पार करने लगा उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाबत जानकारी पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के मामू गुलाम मोहम्मद ने दी है।
------------------------------------------------------------------------------------
शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, भाई-बहन झुलसे
- गृहस्थी भी जलकर खाक, डेढ़ लाख रूपए का नुकसान
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुंदवारी में बुधवार की दोपहर अचानक घर में आग लग जाने से मासूम भाई-बहन बुरी तरह झुलस गए। जिन्हें उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। अग्निकांड से गृहस्थी जलकर खाक हो गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार कुंदवारी गांव निवासी रामभवन के घर में बुधवार की दोपहर अचानक शार्ट सर्किट से छप्पर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। इसी दौरान घर में मौजूद प्रियांशी छह वर्ष व उसका भाई पवन चार वर्ष आग की चपेट में आकर झुलस गए। उधर गांव के ही लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी। घटनास्थल पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गंभीर रूप से झुलसे मासूम भाई-बहन को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान पिता रामभवन ने बताया कि अग्निकांड में घर की गृहस्थी जलकर खाक हो गई। लगभग डेढ़ लाख रूपए का नुकसान हुआ है।
----------------------------------------------------------------------------------