अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को वृहद रूप से आयोजित किए जाने के संबंध में बैठक संपन्न हुई
बाँदा - प्रमुख सचिव परिवहन उत्तर प्रदेश शासन एवं नोडल अधिकारी अंतर्राष्ट्रीय योग हेतु श्री एल वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को वृहद रूप से आयोजित किए जाने के संबंध में बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रमुख सचिव ने जनपद के जिला मुख्यालय सहित सभी तहसीलों, ब्लॉक एवं नगर पालिका तथा नगर पंचायत में कल दिनांक 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बृहद कार्यक्रम अलग-अलग स्थान में कराये जाने हेतु योग प्रशिक्षक तथा संबंधित कर्मियों की ड्यूटी लगाए जाने के निर्देश दिएl उन्होंने युवको एवं महिला मंगल दल एवं महिला स्वयं सहायता समूह तथा विद्यालय के अध्यापकों एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों, ग्राम सेवकों को लगाकर ग्राम पंचायत में भी योग के कार्यक्रमों का आयोजन कराये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिएl
बैठक में बताया गया कि शहर बांदा में पुलिस लाइन एवं अवस्थी पार्क, मंडल कारागार, रामलीला मैदान, बजरंग इंटर कॉलेज तथा केन आरती स्थल पर भी योग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगाl उन्होंने सभी योग कार्यक्रम वाले स्थलों पर योग प्रशिक्षकों को लगाए जाने तथा प्रोटोकॉल के अनुसार प्रातः 6:00 बजे से 7:00 बजे तक योग कार्यक्रम को नियमित रूप से संपन्न कराये जाने के निर्देश संबंधित सभी अधिकारियों को दिएl उन्होंने उप जिला अधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह जनपद में एक स्थल पर अवश्य उपस्थित होकर कार्यक्रम को अपने समकक्ष विधिवत रूप से करना सुनिश्चित करेंl
बैठक में जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री अमिताभ यादव, मुख्य विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश मौर्य तथा समस्त उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी एवं संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहेl