आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डल स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई
आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डल स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई


बाँदा - आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डल स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि उद्यमियों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए उनका निस्तारण करें, जिससे कि मण्डल में उद्योगों को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने निवेष मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण किये जाने के निर्देश सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिये। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ में पानी की समस्या का निराकरण की समीक्षा करते हुए क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीसीडा को निर्देश दिये कि यूपीसीडा मुख्यालय से भूरागढ़ में पेयजल के लिए तैयार किये गये प्रस्ताव रू0 1.61 करोड़ स्वीकृति शीघ्र कराये जाने की कार्यवाही करें। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ में यूपीसीडा द्वारा की गयी सड़क निर्माण की गुणवत्ता खराब होने पर पुनः सड़क की मरम्मत कराये जाने तथा सम्बन्धित ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने यूपीसीडा द्वारा प्लाट आवंटन हेतु रिक्त भूखण्डों के सम्बन्ध भी
आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।

औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ में विद्युत सम्बन्धी मामलों को शीघ्र निस्तारण किये जाने हेतु मुख्य अभियंता विद्युत को उद्यमियों के साथ बैठक कर उनका प्राथमिकता पर निस्तारण किये जाने तथा उद्यमियों के विद्युत कनेक्शन शीघ्र किये जाने एवं विद्युत ट्रिपिंग की समस्या का निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये। भूरागढ़ में खराब सोलर लाइटों को ठीक कराये जाने तथा सुरक्षा हेतु नियमित पिकेट गश्त करने व नजर रखने के निर्देश दिये। औद्योगिक क्षेत्र में ग्रीन बेल्ट को विकसित किये जाने तथा भूरागढ़ रोड के किनारे एकत्र ईटों को हटवाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामीण औद्योगिक आस्थान बाँदा के उच्चीकरण के कार्य कराये जाने के साथ मुख्य मार्ग से गेट व सौन्दर्गीकरण हेतु उद्योग निदेशालय से शीघ्र बजट आवंटन की कार्यवाही कराये जाने के निर्देश संयुक्त आयुक्त उद्योग को दिये। उन्होंने ग्लोबल इनवेस्टर्स समिटि में एमएसएमई के अन्तर्गत जीबीसी के लिए तैयार इकाइयों की जानकारी प्राप्त करते हुए शासन की प्राथमिकता के अनुसार इन इकाइयों को धरातल पर स्थापित कराये जाने हेतु उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण कर उद्योगों को मण्डल के जनपदों में स्थापित कराये जाने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

बैठक में संयुक्त निदेशक उद्योग ने बताया कि उद्यमियों के लिए एक योजना संचालित है, जिसमें सूक्ष्य एवं लघु उद्यमियों को उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टीफिकेशन पोर्टल (यूआरसी) में पंजीकृत इकाइयों को रू० पाँच लाख तक मुख्यमंत्री सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना त्रिबीमा योजना का लाभ प्रदान किया जाता है। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल विकास योजना के अन्तर्गत शिल्पकारों/कारीगरों की सहायता के लिए योजना संचालित है, जिसमें शिल्पकारों को पहले चरण में एक लाख रूपये तथा दूसरे चरण में दो लाख तक सहायता महज पाँच प्रतिशत ब्याज की दर का कोलरेट फ्री लोन दिया जाता है। उद्यमी रजिस्ट्रेशन कराकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना / प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं एक जनपद एक उत्पाद योजना की समीक्षा करते हुए योजनान्तर्गत आवंटित लक्ष्यों के सापेक्ष्य शत्-प्रतिशत उपलब्धि पूर्ण करने के निर्देश बैंको के लीड बैंक मैनेजर को दिये।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
फतेहपुर में भी दर्ज उमर गौतम के खिलाफ धर्म परिवर्तन का मामला
चित्र
आबूनगर डाक बंगले के सामने जननायक कपूरी ठाकुर चौराहा बनाने का प्रस्ताव पास होने पर सविता महासभा के पदाधिकारियो ने नगर पालिका अध्यक्ष का किया स्वागत
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र