पार्टी कार्यालय में सपईयों ने वीरांगना महारानी दुर्गावती जी का मनाया बलिदान दिवस
फतेहपुर।समाजवादी पार्टी कार्यालय में वीरांगना महारानी दुर्गावती जी का बलिदान दिवस मनाया गया, महारानी ने स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी।पुण्यतिथि की अध्यक्षता जिला महासचिव चौधरी मंजर यार ने की संचालन की जिम्मेदारी वरिष्ठ समाजवादी नेता कपिल यादव ने निभाई।
जिला उपाध्यक्ष सुरिजपाल रावत ने महारानी के प्राक्रम साहस और वीरता पर प्रकाश डाला गोंड आदिवासी समाज आज के दिन को शहीद दिवस के रूप में मनाते हैं
पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्यरूप से मौजूद रहे डा राम नरेश पटेल, अरुण यादव, हाजी सिराज, राम बाबू यादव, श्रीचंद विषकर्मा, रिशु तिवारी, नरेंद्र लोधी, अजय कुमार , पवन दिवेदी, शमीम अहमद,, कामता प्रसाद, बबलू यादव, अभिषेक दिवाकर, रोहन सिंह, सूरज सिंह, मो.साबिर, मुंशी लाला, जगजीवन विषकर्मा, बलराम विषकर्मा, राजेश बाल्मिकी, ननका आदि उपस्थिति रहे।