सरकंडी के संदीप पाल सेना में अधिकारी बनकर बढ़ाया ज़िले का मान
सरकंडी के संदीप पाल  सेना में अधिकारी बनकर बढ़ाया ज़िले का मान

फतेहपुर।सरकंडी के मेधावी छात्र संदीप कुमार पाल सेना का हीस्सा बन गये है लेफ्टिनेंट बनकर देश की सेवा करेंगे, उनको सेना में अधिकारी बनने का जज़्बा सुरु से था। 
यह मुकाम कड़ी मेहनत से  हासिल हुआ है और जनपद फतेहपुर के साथ गांव का नाम रोशन किया है होनहार लाल को लेफ्टिनेंट की वर्दी में देख कर माता पिता सहित परिवार गद गद है जीत सिंह के डेरा में जश्न का माहौल है
असोथर थाना क्षेत्र के गांव सरकंडी  के मजरे जीत सिंह का डेरा निवासी इंद्रसेन पाल साधरण किसान है इनके पुत्र संदीप कुमार पाल की प्राथमिक शिक्षा गांव के ही विद्यालय में हुईं थीं इसके बाद ज्ञान विद्या की प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए उत्तीर्ण होने के बाद जनपद सीतापुर के आवासीय ज्ञान विद्या  कॉलेज भेज दिये गये  वहीं से जूनियर हाईस्कूल स्तर से लेकर इंटर तक कि परीक्षा उत्तीर्ण किये 
 एनडीए की परीक्षा में शामिल हुए और उत्तीर्ण हुए 26वीं रैंक पाकर भारत माता के प्रहरी बन गए तीन साल की कडी ट्रेनिंग पूणे में और एक साल की ट्रेनिंग देहरादून सेंटर में पूर्ण करके  8 जून को माता पिता के सामने देहरादून में लेफ्टिनेंट की वर्दी अधिकारीयों के द्वारा पहनायी गयी और माता पिता को भी सम्मानित किया गया होनहार बेटा को अधिकारी की वर्दी में देख कर माता पिता के खुशी के आंशू छलक पडे घर आने के बाद खुशियां मनायी गयी मिठाईयां बांटी गई इंद्रसेन किसान है माता  मंजू पाल सहायक अध्यापक है ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
चित्र
खजुहा के मेले में मंत्रों द्वारा लक्ष्मण शक्ति लगाई जाती है संजीवनी बूटी से जागती है चेतना
चित्र
पड़ोसी द्वारा अश्लील हरकत करने पर थाने में न्याय न मिलने पर महिला ने एस पी से की शिकायत
चित्र
लक्ष्मी तिवारी के डेरा में खुला मिनी बैंक,अब उपभोक्ताओ को नहीं लगानी पड़ेगी शहर ,कस्बे की दौड़
चित्र
हनुमान एवं श्री राम को मुस्लिम बताने वाले शिक्षक पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला: राहुल प्रधान
चित्र