नेहा कश्यप को बॉलीवुड की अभिनेत्री नागिन बिगबॉस की ऐक्ट्रेस ने बेस्ट जुरी का अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया
नेहा कश्यप को बॉलीवुड की अभिनेत्री नागिन बिगबॉस की ऐक्ट्रेस ने बेस्ट जुरी का अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया 


बाँदा - बुंदेलखंड बाँदा जिले की होनहार बेटी नेहा कश्यप को लखनऊ के बिगस्ट शो मिस्टर मिस  मिसज़ इंडिया आइकॉन 2024 में जज्मेंट करने के लिए बुलाया गया था लखनऊ में स्थित गोमती नगर होटल गेस्टो क्लब में नितुल जी और सूरज जी स्टार क्रीएशन के द्वारा आयोजित कराया गया था जिसमें बॉलीवुड की अभिनेत्री नागिन 6 और बिगबॉस की ऐक्ट्रेस महक चहल सिलेब्रिटी गेस्ट में उपस्थित रही जिसमें नेहा कश्यप बेस्ट जुरी का अवॉर्ड देकर सम्मानित किया इस शो में बहुत से जाने माने इन्फ़्लूयन्सर शो में शामिल रहे नेहा कश्यप ने डिज़ाइनर ड्रेस  पहनकर स्टेज में वॉक करके जलवे बिखेर दिए उनके ड्रेस और मेकप की बहुत तारीफ़ की  गई जोकी ड्रेस और मेकप उज्जवल मेकोवर अतर्रा की तरफ से किया गया था उज्जवल सोनी जाने माने मेकपआर्टिस्ट है नेहा कश्यप सेंट मारी ज्योति नगर की रहने वाली है इन्होंने बताया कि बुंदेलखंड में होनहार की कोई कमी भी है बॉस ज़रूरत है तो उस टेलंट को खोजने की ।शो में अलग अलग सिटी से कई बच्चों ने भाग लिया था कोई विनर तो कोई रनर उप रहे ।हम सभी नेहा कश्यप के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ करते है
टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र