सियाराम फर्नीचर एण्ड हार्डवेयर का हुआ भव्य उद्घाटन
फतेहपुर। जिले के कलेक्टर गंज बांदा सागर रोड स्थित लाज हीरा के बगल में सियाराम फर्नीचर एण्ड हार्डवेयर शॉप का उद्घाटन दिशी अग्रवाल ने पिता काटकर किया जहां मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे आशीष अग्रवाल राधा अग्रवाल ने पूजा अर्चना के बाद उद्घाटन में अहम भूमिका निभाई वहीं फर्नीचर शॉप के प्रोपराइटर मधु गुप्ता एवं शोभित गुप्ता ने बताया कि हमारे यहां आज के बदलते समय को देखते हुए नए कलेवर एवं नए मॉडल तथा नई डिजाइन व तरह तरह की वैरायटी के फर्नीचर्स का तमाम समान जैसे बेड, सोफा सेट, अलमारी, दीवान, डाइनिंग टेबल, श्रृंगार दान, आदि हर प्रकार के फर्नीचर का सामान उचित दर पर मिलेगा ग्राहक को संतुष्ट करने के लिए शुद्ध और स्वच्छता के हिसाब से क्वालिटी युक्त सामान दिया जाएगा । इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाने वाले सम्मानित अतिथि सपना श्रीवास्तव रेखा शिवहरे वेद गुप्ता सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।