आगामी त्योहारों को देखते हुए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों एवं सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ की बैठक
आगामी त्योहारों को देखते हुए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों एवं सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ की बैठक

बाँदा - जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने गंगा दशहरा, ईदुज्जुहा (बकरीद), बड़ा मंगल पर्व को सौहार्दपूर्ण सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों एवं सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ की बैठक।
जिलाधिकारी श्री श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंकुर अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में ईदुज्जुहा (बकरीद) पर्व को सौहार्दपूर्ण सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों एवं सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ शान्ति व्यवस्था की बैठक की गई।    
बैठक में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी उप जिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों से ईदुज्जुहा (बकरीद) पर्व को शान्तिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए अब तक गई कार्यवाही यथा-थानावार पीस कमेटी की बैठक एवं ड्यूटी लगाये जाने आदि की जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने सम्भ्रान्त नागरिकों से समस्याओ/सुझावों को प्राप्त करते हुए कहा कि ईदुज्जुहा (बकरीद) पर्व को आपसी सौहार्द एवं भाईचारा के साथ मनाया जाय। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की कोई अपनी घटना नहीं होनी चाहिए। बैठक में सम्भ्रान्त नागरिकों ने कहा कि त्यौहार को शान्तिपूर्ण एवं आपसी सौहार्द के साथ मनाया जायेंगा। जिलाधिकारी ने ईदुज्जुहा (बकरीद) पर्व के दृष्टिगत सभी अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश देते हुए कहा कि कहीं पर भी कोई समस्या आती है तो उसका तत्काल समाधान किया जाय। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जाय कि अनावश्यक विद्युत कटौती न हो तथा कहीं पर भी विद्युत फाल्ट होती है तो उसे तत्काल ठीक कराया जाय। उन्होंने अधिशासी अभियंता, जल निगम एवं जल संस्थान को पर्याप्त पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि कहीं पर भी पेयजल से सम्बन्धित समस्या न होने पाये। उन्होंने अधिशासी अधिकारियों एवं जिला पंचायतराज अधिकारी को क्षेत्र में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दियें। उन्होंने कहा की धारा 144 अभी भी लागू है इसलिए सभी लोग आपसी सौहार्द एवं शांति के साथ त्योहारों को मनाए, नहीं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपना फोन अवश्य रिसीव करें और पब्लिक की समस्या का समय पर निस्तारण करें।

पुलिस अधीक्षक श्री अंकुर अग्रवाल ने दिनांक 16 जून 2024 को गंगा दशहरा पर्व के दृष्टिगत सम्बन्धित अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्भ्रान्त नागरिकों से कहा कि त्यौहार को आपसी सौहार्द के साथ मनाया जाय। कोई भी गैर परम्परागत कार्य/कार्यक्रम शुरू न किया जाय। उन्होंने कहा कि ईदगाह एवं मस्जिद का भ्रमण कर सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कर लिया जाय। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को गंगा दशहरा के दृष्टिगत जहां कहीं पर भी स्नान घाट हैं उन स्नान घाटों पर सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस की ड्यूटी लगाने के भी निर्देश दियें। उन्होंने संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दियें।    

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 राजेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल श्रीवास्तव, सभी उप जिलाधिकारीगण एवं क्षेत्राधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं सम्भ्रान्त नागरिकगण उपस्थित रहें।
टिप्पणियाँ
Popular posts
*ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की मासिक बैठक में दिवंगत पत्रकार साथियों को अर्पित की गई श्रद्धांजलि*
चित्र
पति के पुण्यतिथि पर सपा नेत्री किया नेत्रदान
चित्र
हुसैनगंज कस्बे के मुख्य चौराहे से लेकर ऊसरपुरवा तक बन रही नाली निर्माण में ठेकेदारी कर रहा मनमानी
चित्र
पुलवामा के बाद सबसे बड़ा हमला... 26 की हत्या, विरोध में जम्मू बंद, आज दिल्ली में सीसीएस की बैठक
चित्र
हम सुधरेंगे युग सुधरेगा से गूंजा मंडल कारागार
चित्र