कृष्णा हॉस्पिटल शादीपुर में पकड़ी गयी बिजली चोरी
कृष्णा हॉस्पिटल शादीपुर में पकड़ी गयी बिजली चोरी

मीटर बाईपास कर की जा रही थी बिजली चोरी

तीन A.C. सहित कुल 09 किलोवाट पाया गया लोड

बिजली चोरी पकड़े जाने से आसपास के लोगों में मचा हड़कंप

इस महीने अब तक हो चुकी है बिजली चोरी की 55 एफआईआर दर्ज

मीटर में छेड़ छाड़कर कर शंट लगवाने वाले उपभोक्ताओं पर हो रही एफआईआर दर्ज

शहर में सभी A.C. का प्रयोग करने वाले, कम ख़पत एवं डिमांड वाले उपभोक्ताओं को किया जा चुका है चिन्हित

फतेहपुर।विद्युत विभाग ने आज शहर के नासिरपीर रोड, शादीपुर, फ़तेहपुर में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया, चेकिंग के दौरान कृष्णा हॉस्पिटल शादीपुर में मीटर बाईपास कर बिजली चोरी पाई गई। मौके पर ही चेकिंग रिपोर्ट भरकर एफआईआर विद्युत थाने में दर्ज की गई।
फ़तेहपुर शहर में इस समय ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान जारी है, रोज़ाना चेकिंग कर एफआईआर दर्ज की जा रही है। फ़तेहपुर थाने में बिजली चोरी की इस माह 55 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। 
शहर में सभी A.C. का प्रयोग करने वाले, कम खपत एवं डिमांड वाले उपभोक्ताओं को चिन्हित किया जा चुका है। जिस पर विभागीय एवं विजिलेंस के द्वारा छापेमारी कर कार्यवाही लगातार की जा रही है।
ज्ञात हो कि पिछले साल की तुलना में इस साल लगभग डेढ़ गुना बिजली की खपत बढ़ी है, लेकिन अपेक्षित राजस्व प्राप्त न होने से लगातार चेकिंग अभियान चलाकर एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। आसपास हो रही बिजली चोरी की सूचना हेतु बिजली मित्र पोर्टल बनाया गया है जिसमें शिकायत दर्ज करने वालो का नाम गुप्त रखा गया है। समस्त उपभोक्ताओं से अपील है कि अपने आसपास हो रही बिजली चोरी की सूचना (जैसे बाईपास, मीटर शंट/स्लो, A.C. लगा होने के बाद भी बिल कम आना, एक से अधिक A.C. लगे होने पर सिंगल फेज़ का मीटर लगा होना, A.C. वाले परिसर में मीटर में रीडिंग न आना आदि) बिजली मित्र पोर्टल के माध्यम से अथवा संबंधित अवर अभियंता/उपखंड अधिकारी को दें। ताकि बिजली चोरी पर अंकुश लगाकर बेहतर विद्युतापूर्ति की जा सके।
सम्मानित उपभोक्ताओं से यह भी अपील है कि अपना लोड संबंधित उपखंड कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर बढ़वा ले। चेकिंग के दौरान स्वीकृत भार से अधिक भार पाए जाने पर अससेमेंट पेनाल्टी बनाकर वसूली की जाएगी।
टिप्पणियाँ