उपनिरीक्षक की विदाई में आंखें नम
चौडगरा( फतेहपुर)। चौडगरा चौकी परिसर में उप निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह का बृहस्पति को धूमधाम से विदाई समारोह संपन्न हुआ। जहां हर आंखें नम हो गई लोगों के बीच रहकर पुलिस मित्र के रूप में काम करने वाले उप निरीक्षक का गैर जनपद बांदा भी स्थानांतरण हुआ है। विदाई के दौरान समाजसेवी लल्ला ठाकुर, प्रधान भाऊपुर केशव पाण्डेय के साथ समस्त चौकी स्टाप नें मिष्ठान खिला कर उज्जवल भविष्य की कामना की ।
चौकी प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने उपनिषा की विदाई के दौरान क्षेत्र में किए गए कार्यों की प्रशंसा की।