वैष्‍णो देवी श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमला, सीएम योगी ने जताया दुख; यूपी के अफसरों को दिया ये आदेश
वैष्‍णो देवी श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमला, सीएम  योगी ने जताया दुख; यूपी के अफसरों को दिया ये आदेश

न्यूज़।वैष्‍णो देवी के श्रद्धालुओं से भरी बस पर जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार शाम आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिससे बस खाई में जा गिरी। इस घटना में नौ लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हुए हैं। बस में सवार तीर्थयात्री उत्‍तर प्रदेश के थे। इस घटना पर सीएम योगी ने गहरा दुख जताया है। इसके साथ ही उन्‍होंने यूपी के अपर मुख्‍य सचिव गृह और पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया है कि तत्‍काल स्‍थानीय प्रशासन से संपर्क कर घायलों के समुचित उपचार और आवश्‍यक सुरक्षा सुनिश्चित कराएं।सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म 'एक्‍स' पर एक पोस्‍ट में सीएम योगी ने लिखा, ' जम्मू-कश्मीर में तीर्थ यात्रियों की बस पर हुआ कायराना हमला अत्यंत दु:खद है. मेरी ओर से दिवंगत पुण्यात्माओं को विनम्र श्रद्धांजलि! मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।'यूपी के डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी 'एक्‍स' के जरिए वैष्‍णो देवी श्रद्धालुओं की बस पर हमले की निंदा की है। उन्‍होंने लिखा- ' जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकवादियों द्वारा किया गया हमला बेहद कायरतापूर्ण एवं निंदनीय है. ईश्वर से प्रार्थना है कि हादसे में घायलों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें और दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। ॐ शांति।'
टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र