डीएम की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग समिति की बैठक संपन्न
फतेहपुर। जिलाधिकारी श्रीमती श्रीमती सी.इंदुमती की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जनपद स्तरीय खाद्य सुरक्षा सतर्कता समिति की बैठक विकास भवन सभागार में संपन्न हुई ।
बैठक में सहायक आयुक्त खाद्य देवेंद्र पाल सिंह द्वारा इस वित्तीय वर्ष में विभागीय कार्रवाई से अवगत कराया। सहायक आयुक्त खाद्य ने बताया कि जनपद में संचालित आबकारी विभाग की दुकानों , खाद्य रसद विभाग की उचित दर की दुकानों ,खाद्य प्रसंस्करण विभाग के कोल्ड स्टोर फल गोदाम को खाद्य लाइसेंस /पंजीकरण से आच्छादित कराया जाना है । जिलाधिकारी महोदया ने बैठक में मौजूद आबकारी विभाग ,खाद्य और रसद विभाग एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने विभागों से संबंधित प्रतिष्ठानों को खाद्य लाइसेंस से आच्छादित करा लें । शहर में चाट,पिज़्ज़ा बर्गर , फास्ट फूड की दुकानों को क्लीन स्ट्रीट फूड हब योजना से आच्छादित कराया जाना है जिसके लिए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को मौके पर ही निर्देश दिए गए कि वह क्लीन स्ट्रीट फूड हब के लिए शीघ्र स्थान चयनित कर लें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), उपायुक्त उद्योग,जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, कृषि मंडी सचिव , मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ,औषधि निरीक्षक खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं व्यापार मंडल के प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।