अभियुक्त पर दस हजार रुपये का इनाम किया गया घोषित
अभियुक्त पर दस हजार रुपये का इनाम किया गया घोषित


वांछित अभियुक्त की सूचना जो भी व्यक्ति देगा उसे इनाम दिया जायेगा


बाँदा - थाना पैलानी क्षेत्रांतर्गत ग्राम पिपरहरी में अवैध तमंचा से फायर कर महिला को घायल करने वाले वांछित अभियुक्त पर दस हजार रुपये का इनाम किया गया घोषित 
पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 14.05.2024 को थाना पैलानी पर पंजीकृत अवैध तमंचे से फायर कर हत्या का प्रयास के अभियोग में वांछित अभियुक्त पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है । गौरतलब हो कि थाना पैलानी क्षेत्र के ग्राम पिपरहरी में दिनांक 14.05.2024 को अभियुक्तों 1-जयप्रकाश उर्फ नन्हे पुत्र सियाराम तथा 2- शिवप्रकाश उर्फ लाला पुत्र सियाराम द्वारा अवैध तमंचों से फायर किया गया जिससे पास की ही एक महिला गम्भीर रुप से घायल हो गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना पैलानी पर मु0अ0सं0- 107/24 धारा 307/504 भादवि पंजीकृत किया गया था । जिसके क्रम में अभियुक्त जयप्रकाश उर्फ नन्हे को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है जबकि दूसरा अभियुक्त शिवप्रकाश उर्फ लाला वांछित चल रहा है जिसकी जल्द गिरफ्तारी हेतु दिनांक 14.06.2024 को पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा अभियुक्त शिवप्रकाश उर्फ लाला पुत्र सियाराम निवासी पिपरहरी थाना पैलानी जनपद बांदा पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है । वांछित अभियुक्त की सूचना जो भी व्यक्ति देगा उसे इनाम दिया जायेगा । सभी से निवेदन है कि वांछित अभियुक्त के कहीं भी दिखने/सूचना मिलने पर इसकी सूचना मोबाइल नम्बर- 9454400257, 9454401029, 9454401355, 9454403047 पर दें ।
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त शिवप्रकाश उर्फ लाला उपरोक्त-*
1. मु0अ0सं0 88/24 धारा 308/323/504 भादवि थाना पैलानी जनपद बांदा ।
2. मु0अ0सं0 20/24 धारा 452/354/504/506 भादवि थाना पैलानी जनपद बांदा ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भाजपा नेता संतोष द्विवेदी, संतोष तिवारी का विशिष्ट मंच पर हुआ जोरदार स्वागत
चित्र
असोथर में युवा किराना व्यापारी की मौत,पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
चित्र
आखिरी अमृत स्नान पर दिखा सनातन का विराट रूप, आज से काशी रवाना होंगे शैव अखाड़े*
चित्र
पुलिस चेकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोर हुए गिरफ्तार साथ में चोरी की 6 बाइकें हुई बरामद
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन कार्यालय में आयोजित हुआ परिचय पत्र वितरण कार्यक्रम,
चित्र