वन चेतना केंद्र पार्क में पर्यावरण दिवस का किया गया आयोजन
फतेहपुर।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रभागीय कार्यालय के वन चेतना केंद्र पार्क में पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया । जिसमें पर्यावरण संरक्षण के प्रति वक्ताओं द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए पर्यावरण दिवस पर गोष्ठी का आयोजन कर वृक्षारोपण वन विभाग द्वारा किया गया । जिसमें रामानुज त्रिपाठी, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी ने पर्यावरण दिवस की महत्व पर प्रकाश डाला गया और इस दिवस को मनाने की आवश्यकता क्यों पड़ी इस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अगर हम केवल गोष्ठियों तक की सीमित रहे तो धरती पर मानव जीवन समाप्त होने में भी कोई अति सयोक्ति नहीं होगी इसलिए हमें पर्यावरण को बचना होगा इस वर्ष की थीम भूमि बहाली मरुस्थलीकरण और सूखा सहनशीलता पर पर्यावरण दिवस का आयोजन हो रहा है । गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर आर एस सिंह पूर्व डायरेक्टर पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, अनूप सिंह सीनियर इंजीनियर एनएचआई, शैलेन्द्र शरण सिंपल प्रदेश अध्यक्ष गंगा बचाओ सेवा समिति, स्मिता सिंह, धीरज सिंह, बी पी तिवारी,एसडीओ राकेश शर्मा, डीपीओ ज्ञान प्रकाश तिवारी,क्षेत्रीय वन अधिकारी रूप सिंह विवेकानंद गुप्ता विवेक शुक्ला, क्षत्रपाल, एवं समस्त वन कर्मी एवं भारी संख्या में लोगों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया । कार्यक्रम का कुशल संचालन देवदत्त सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम उपरांत सांकेतिक पौधारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित करने की महिम भी छेड़ी गई ।