जल जीवन मिशन के अंतर्गत विश्व योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन
जल जीवन मिशन के अंतर्गत विश्व योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन

फतेहपुर।जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्यक्रम जिला परियोजना प्रबंधन इकाई और जनपद में जन जागरूकता हेतु नामित आई0 एस0 ए0 संस्थायें और औ0 ई0 सी0 संस्थाओं ने मिल कर जनपद की   ग्राम पंचायतों  तारापुर,सुरजीपुर, कठेरिया, ऒरमहा, रोशनपुर, टिकरी आदि में स्वयं तथा समाज के लिए योग थींम पर विश्व योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन कर लोगो को जागरूक किया। कार्यक्रम में आई0 एस0 ए0 कोऑर्डिनेटर शिवबहादुर सिंह चंदेल ने ग्रामीणों को बताया कि  स्वच्छ पेयजल के साथ अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रतिदिन योग करना भी अति आवश्यक है, अतः लोगों को अपनी दिनचर्या में योग को सम्मिलित करना चाहिए, कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधन इकाई से राजमणि यादव, शिवबहादुर सिंह चंदेल, स्वाति अवस्थी, प्रवीण कौशिक, सैकड़ा की संख्या में ग्रामीणों , ग्राम प्रधानों , संस्था के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
टिप्पणियाँ