लघु उद्योग भारती संगठन ने 125 क्षय रोगियों को गोद लेते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से पोषण हेतु दिया अनुदान
लघु उद्योग भारती संगठन ने 125 क्षय रोगियों को गोद लेते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से पोषण हेतु दिया अनुदान


फतेहपुर। कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंच कर लघु उद्योग भारती फतेहपुर ने बड़ा सामाजिक सरोकार का कार्य किया है। 
आपको बताते चलें की प्रदेश सरकार की टीबी मुक्त भारत अभियान पहल के तहत लघु उद्योग भारती परिवार निक्षय मित्र के रूप में 125 क्षय मरीजों को गोद लेकर उनके पुष्टाहार एवं उनके परिजनों को सहयोग करने का बीड़ा उठाया है। लउभा जिलाध्यक्ष सतेंद्र सिंह के अनुसार उन्होंने जिलाधिकारी सी इंदुमती की प्रेरणा से फतेहपुर लघु उद्योग भारती ने विकासखंड मलवाँ के 125 क्षय के मरीजों को गोद लिया है। इनके कुशल पोषण के लिए निर्धारित वस्तुओं को ससमय उपलब्ध करवाने के लिए लघु उद्योग भारती छः माह दिसंबर 2024 तक लघु उद्योग भारती निरंतर सहयोग करेगा। आपसे निवेदन है कि मरीजों को पोषणयुक्त आहार मिल सके इसके लिए किसी डॉक्टर या संबंधित को निर्देशित करने का कष्ट करें। जिससे लघु उद्योग भारती डॉक्टर से संपर्क कर टीबी के मरीजों को पोषण उपलब्ध करवा सकें। जिलाध्यक्ष सतेंद्र सिंह ने कहा, जिलाधिकारी सी इंदुमती ने इस पुनीत कार्य के लिए हमारे संगठन को चुना। इसके लिए फतेहपुर लघु उद्योग भारती परिवार उन्हें धन्यवाद देता है।
इस दौरान जिलाध्यक्ष लघु उद्योग भारती सतेंद्र सिंह, महासचिव अमित गुप्ता, कोषाध्यक्ष उदय भान साहू, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, भूपेंद्र उमराव, अंकित पटेल, सदस्य फारूक अहमद, आनंद गुप्ता, अलविना, बिपिन पटेल, अजय सिंह मौजूद रहें।
टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र