विधायक ने राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय का निरीक्षण कर 143 छात्राओ को बांटे टेबलेट
बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए की प्रशंसा
बिंदकी फतेहपुर।भाजपा विधायक ने नगर के राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान बेहतर शिक्षा व्यवस्था पाए जाने पर प्राचार्य तथा शिक्षकों की प्रशंसा की इस मौके पर उन्होंने 143 छात्राओं को टैबलेट दिए।
सोमवार को नगर के कुंवरपुर रोड स्थित राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भाजपा विधायक राजेंद्र सिंह पटेल पहुंचे उन्होंने महाविद्यालय का निरीक्षण किया व्यवस्थाओं को देखा बेहतर और आधुनिक शिक्षा व्यवस्था देखकर के उन्होंने प्राचार्य डॉक्टर सपना पांडे तथा प्रोफेसर व शिक्षकों की सराहना किया। इस मौके पर विधायक ने स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण के अंतर्गत 143 छात्राओ को मुफ्त टैबलेट प्रदान करते हुए कहा कि टैबलेट के माध्यम से सभी लोग बेहतर शिक्षा ग्रहण करके अपना भविष्य बना सकते हैं इस मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर सपना पांडे डॉ अमित जायसवाल डॉ अरविंद शुक्ला डॉक्टर प्रियंका रानी डॉक्टर शरद चंद्र राय इंजीनियर हितेंद्र वर्मा तथा राजकुमार से तमाम लोग मौजूद रहे।