गुरु पूर्णिमा पर ऐतिहासिक भंडारे का आयोजन कर श्रद्धालुओ सहित 5100 संतो को कराया भोज
गुरु पूर्णिमा पर ऐतिहासिक भंडारे का आयोजन कर श्रद्धालुओ सहित 5100 संतो को  कराया भोज

फतेहपुर।गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा महिला महामंत्री ने ऐतिहासिक विशाल भंडारे का आयोजन कर फतेहपुर शहर के राधावाटिका और सिद्ध पीठ ताम्बेश्वर मन्दिर सहित पत्थर कटा चौराहे पर हवन पूजन के बाद खीर पूरी सब्जी का प्रसाद वितरण किया वही हजारों श्रद्धालुओं संत महात्माओं को गुरू की दृष्टि से सम्मान कर पूर्व कैबिनेट मंत्री बाबू राधेश्याम गुप्ता ने राधा वाटिका में 5100 संतो को भोग कराकर उन्हें साल वा दक्षिणा भेंट कर सम्मानित किया ।  उन्होंने बताया की गुरु पूर्णिमा पावन पर्व पर सन 1989 से लगातार स्वामी जी की कृपा से हर वर्ष गुरु पूर्णिमा के दिन यह कार्यक्रम मनाया जाता है । जहां सैकड़ों किलोमीटर दूर दराज से संत महात्मा आते हैं जिनको ठहरने की भी व्यवस्था की जाती है जैसा की एक दिन पहले ही शनिवार से आये संतो को रुकने की पूरी व्यवस्था खाने और उनके गतंव्य तक जाने की व्यवस्था भी की जाती है । जो अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता और गोपाल गुप्ता ने किया वंही भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री पूनम श्रीवास्तव के नेतृत्व में सिद्ध पीठ ताम्बेश्वर मंदिर में 501 संतो और भक्तों को खीर वितरण और अपने निज निवास स्थित पत्थर कटा चौराहे में भव्य भंडारे का आयोजन किया पूनम श्रीवास्तव ने बताया की जीवन मे सबसे पूज्यनीय गुरु होते हैं जो जीवन का मार्गदर्शन करते है इस लिये उन सभी गुरुओं का सम्मान करना चाहिए।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र