खेत से पानी निकालने के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट
असोथर(फतेहपुर)।खेतों से पानी निकालने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी मारपीट हो गई पुलिस ने दो महिलाओं को शांति भंग के आरोप में चलान कर दिया है असोथर थाना क्षेत्र के समस्तपुर मजरे सांतो धरमपुर गांव की मालती पत्नी जगरूप उषा पत्नी राजेश सुमन पत्नी उदल के वीच पानी लगाने को लेकर विवाद चल रहा है तीनो महिला सगी देवरानी जेठानी है और दो दो वीघा खेती है उषा देवी पत्नी राजेश मालती देवी पत्नी जगरूप देवरानी ,जेठानी है दोनों का चालान किया गया है ।