जल भराव की समस्या से जूझ रहे हैं खंबापुर कृष्णा नगर कॉलोनी के वाशिंदे
कम वर्षा के बावजूद बजबजा रहे नाले, मुख्य मार्ग में जलभराव से जीवन अस्त व्यस्त
फतेहपुर। नगर पालिका परिषद क्षेत्र केवार्ड नंबर 4 खंबापुर आबादी से दक्षिण में जुड़े कृष्णा नगर कॉलोनी में जल भराव से लोग परेशान है। खंभापुर से सथरियाव मार्ग का नाला जगह-जगह चोक होने से जल की निकासी नहीं हो पा रही है। जिससे बरसात का पानी घरों में घुस जा रहा है। इतना ही नहीं स्कूली बच्चे कीचड़ से होकर से होकर स्कूल जाते हैं।
मोहल्ले के कैलाश पाल, सुजान सिंह, दुर्गा पासी, प्रदीप श्रीवास्तव, राहुल पटेल, कामता प्रसाद साहू, रामबाबू यादव, दयानंद सविता ने कई बार सभासद रस्मी नागर व नगर पालिका में जलभराव की शिकायत की । जिसे सभासद ने अनदेखी कर दिया और न ही नगर पालिका से के अधिकारियों द्वारा कोई पहल की गई।कई बार नगर वासियों ने सभासद व नगर पालिका से रोड बनवाने की मांग की लेकिन अभी तक रोड नहीं बनी। इतना ही नहीं इसी मोहल्ले में मुकबधिर विद्यालय भी है जिससे विकलांग बच्चों का भी आना-जाना दुर्लभ है।स्कूल के प्रबंधक सीताराम यादव ने भी कई बार शिकायत दर्ज करवाई है किन्तु जिम्मेदारों के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। वहीं इस मार्ग से सरस्वती बाल मन्दिर के बच्चों का आगमन होता है। जिससे कई बार छोटे बच्चे हादसे का शिकार भी हो चुके हैं किन्तु जिम्मेदारों ने मुंह मोड़ रखा है। बातचीत के दौरान नगर वासियों ने सड़क व नाला निर्माण ना होने पर सभासद व नगर पालिका के विरुद्ध धरना प्रदर्शन की बात कही।