लगाते ही धू,-धू कर जला ट्रांसफार्मर, बूंद बूंद पानी के लिए चार दिन से मचा हाहाकार
लगाते ही धू,-धू कर जला  ट्रांसफार्मर, बूंद बूंद पानी के लिए चार दिन से मचा  हाहाकार

फतेहपुर।सांई विहार कालोनी की पानी टंकी में लगा विद्युत ट्रांसफार्मर जलने से जलापूर्ति ठप है।  शुक्रवार को ट्रानसफार्मर बदला गया जो रखते ही धड़ाम हो गया विद्युत समस्या कि वजह से सवा लाख की आबादी बूंद बूंद पानी के लिए पांच दिन से तरस रही है ।
शहर के महार्षि विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के पास साईं बिहार कॉलोनी  कि पानी टंकी कों विद्युत आपूर्ति के लिए रखा ट्रानसफार्मर जल गया था जिसे विजली विभाग द्वारा शुक्रवार को बदल कर दूसरा ट्रानसफार्मर रखा गया जो रखते ही जल गया जिसकी वजह से शहर के सात मुहल्लों में पानी की हाय तोबा है विद्युत विभाग और नगर पालिका एक दूसरे के ऊपर लापरवाही का आरोप मढ़ रहे हैं उपभोक्ता पानी के लिए परेशान है ।
इस पानी टंकी से मनोहर नगर , साईं बिहार कालोनी गोकुलनगर गडरियन पुरवा  तांम्बेश्वर नगर  मौर्या कालोनी  पृथ्वीपुरम तहसील के आसपास के मुहल्लो के हजारो उपभोक्ताओं के यहां पानी सप्लाई होती है। घरों में पानी न पहुंचने से नागरिकों की निजी व सरकारी हैंडपंपों में लाइने लगती है कुछ लोग पास पड़ोस में लगे समर्सिबल से जुगाड़ लगा कर पानी भरते हैं दूसरी बार ट्रांसफार्मर जलने और विभागीय रवैया से नागरिक हताश हो गये है और आंदोलन की रुपरेखा बना रहे हैं, नलकूप चालक संतोष कुमार ने बताया कि  उपकेंद्र में कंप्लेन लिखाने में पूरा दिन का समय लग गया कई बार चक्कर लगाने के बाद कंप्लेन दर्ज की गई है डैमेज ट्रांसफार्मर रखवाया गया था जो  दो मिनट भी नहीं चल पाया,
विद्युत उपकेंद्र आबूनगर के जूनियर इंजिनियर पंकज कुमार ने बताया कि ट्रांसफार्मर टेस्ट करके लगाया गया था नलकूप में लगी मोटर खराब हो सकती है इसी वजह से ट्रांसफार्मर  जल गया है जिसे हिदायत देकर चेंज किया जा रहा है।
नगर पालिका के अभियंता विजय कुमार का कहना है कि पानी टंकी के नलकूप में लगी वोटर कि जांच कराई गई है मोटर में कोई कमी नहीं है। तकनीकी खराबी की वजह से ट्रांसफार्मर नहीं चल पाया है आरोप गलत है शीघ्र जलापूर्ति के प्रयास जारी हैं।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
फतेहपुर में भी दर्ज उमर गौतम के खिलाफ धर्म परिवर्तन का मामला
चित्र
आबूनगर डाक बंगले के सामने जननायक कपूरी ठाकुर चौराहा बनाने का प्रस्ताव पास होने पर सविता महासभा के पदाधिकारियो ने नगर पालिका अध्यक्ष का किया स्वागत
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र