कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के शिक्षकों ने भरी हुंकार
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के शिक्षकों ने भरी हुंकार 

फतेहपुर।उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में संचालित 746 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में 19 वर्षों से संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की गई है। इन विद्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को एक मांग पत्र भेजकर अपनी समस्याओं का निस्तारण करके की मांग की है।शिक्षकों ने अपने मांग पत्र में बताया गया है कि इन विद्यालयों में कार्यरत महिला कर्मचारियों को 24 घंटे कार्य करना पड़ता है, जबकि प्रिंसिपल के पदों का गठन नहीं हुआ है। इसके साथ ही, अन्य संविदा कर्मचारियों को अवकाश के अधिकार की कमी और कम मानदेय जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, कर्मचारियों ने अपनी प्रमुख मांगों में नियमितीकरण, नई शिक्षा नीति के तहत प्रिंसिपल की नियुक्ति, 8 घंटे की ड्यूटी व्यवस्था, और मानदेय में वृद्धि की मांग की है। इसके अतिरिक्त, रसोईयों, चपरासी और चौकीदारों के लिए रोटेशन अवकाश और अन्य सुविधाओं की भी मांग की गई है, कर्मचारियों ने आशा जताई है कि मुख्यमंत्री इस पत्र पर गंभीरता से विचार करेंगे और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कदम उठाएंगे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
पत्नी के सपनों को पंख देकर खुद अकेला रह गया पति: कानपुर के बजरंग भदौरिया की कहानी*
चित्र
फतेहपुर हाईवे पर छोड़ी गई 7 साल की मासूम बच्ची,पुलिस जांच में जुटी
चित्र
अवैध हरे गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
चित्र
स्वामित्व योजना के तहत बांटी गईं 50467 घरौनियां, PM-CM के उद्धबोधन का दिखाया लाइव प्रसारण*
चित्र
बस में लगी भीषण आग…धू-धूकर जली, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा, चालक और परिचालक ने कूदकर बचाई जान*
चित्र