घरेलू विवाद के चलते अधेड़ ने खाया जहरीला पदार्थ, हुई मौत
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बिंदकी फतेहपुर।घरेलू विवाद से तंग आकर अधेड़ ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया वहीं जिला अस्पताल से चिकित्सक ने हैलट अस्पताल कानपुर के लिए रेफर किया लेकिन परिजन एक निजी अस्पताल ले गए जहा इलाज के दौरान मौत हो गई सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थाना कल्याणपुर क्षेत्र के अंतर्गत गौसपुर गांव में घरेलू झगड़ा विवाद से तंग आकर बुधवार की सुबह अधेड़ नरेंद्र उम्र 55 वर्ष पुत्र राम शंकर ने जहरीला पदार्थ खा लिया जहरीला पदार्थ खाने के बाद अधेड़ की हालत गंभीर हुई तो पारिजनो में हड़कंप मच गया इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर कर दिया जिला अस्पताल में भी हालत में सुधार नहीं हुआ तो चिकित्सक ने उपचार बाद हैलट अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया लेकिन परिजनो ने फतेहपुर शहर के एक निजी अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया जहा पर इलाज के दौरान अधेड़ की मौत हो गई परिजनों ने मौत की सूचना थाना कल्याणपुर पुलिस को दिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।