जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक सीडीओ की अध्यक्षता में संपन्न
फतेहपुर। कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक संपन्न हुई। उन्होंने अधिकारियो को निर्देश दिए कि सिंगल यूज प्लास्टिक को अभियान चलाकर जब्तिकरण किया जाय, साथ ही जुर्माना भी लगाया जाय। उन्होंने समस्त ईओ को निर्देश दिए जिन नगर पालिका/नगर पंचायतों नाले/नालियों की सफाई का कार्य शेष रह गया है, तत्काल सफाई करा दे। उन्होंने कहा कि जुलाई माह में वृक्षारोपण अभियान के तहत विभाग प्रत्येक दशा में लक्ष्य के अनुसार शत प्रतिशत पौधों का उठान करा लिया जाय, का पौधरोपण भी सुनिश्चित कर लिया जाय। साथ पोर्टल पर फीडिंग भी कराई जाय। उन्होंने कहा कि तालाबों के किनारे पौधरोपण कराए साथ ही इनकी सुरक्षा का भी प्रबंध किया जाय। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर पानी की उपलब्धता आसानी से हो वह पौधरोपण कराया जाय। उन्होंने कहा जनपद के समस्त गौशालाओं में भी पौधरोपण कराया जाय।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व)पर जिलाधिकारी न्यायिक, उप जिलाधिकारी सदर, बिन्दकी, खागा, पुलिस क्षेत्राधिकारी, अपर उप जिलाधिकारी, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी, वनाधिकारी, एआरटीओ, उप निदेशक कृषि, डीसी मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला उद्यान अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद सदर सहित संबंधित उपस्थित रहे।