जिला वृक्षारोपण एवं पर्यावरण समिति की हुई बैठक
बाँदा - जिलाधिकारी नगेन्द्र प्रताप की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में जिला वृक्षारोपण एवं पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वृक्षारोपण किये जाने हेेतु लक्ष्य के अनुरूप शत् प्रतिशत गड्ढो का खुदान करा दिया जाए। उन्होंने प्रत्येक विकास खण्ड में पाॅच बडी साइटों जिनमें 500 से 1000 पौधे रोपित किये जाने हैं, उनको चिन्हित कर गड्ढा खुदान करा लें। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से वृक्षारोपण किये जाने हेतु की गयी तैयारी के सम्बन्ध में जानकारी करते हुए निर्देश दिये कि सभी अधिकारी वृक्षों को लक्ष्य के अनुरूप रोपण करातेे हुए वृक्षों को सुरक्षित रखने के लिए भी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण कार्य को गम्भीरता से लेते हुए पूर्ण करायें, किसी प्रकार की लापरवाही नही की जाए।
उन्होेंने जिला वनाधिकारी को निर्देश दिये कि वृक्षारोपण हेतु नर्सरी में वृक्षों की उपलब्धता जनपद में किये जाने वाले वृक्षारोपण के अनुरूप तैयार रखी जाए। उन्होंने विभागों द्वारा पौध उठान किये जाने के लिए तिथिवार कार्ययोजना बनाकर पौध की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने वृक्षारोपण अभियान हेतु वन विभाग में एक कन्ट्रोल रूम संचालित रखने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने आगामी 20 जुलाई, 2024 को बृहद वृक्षारोपण के लिए सभी तैयारी समय से पूरी किये जाने के निर्देश सभी विभाग के अधिकारियों को दिये। जिला वनाधिकारी श्री अरबिन्द कुमार ने बताया कि जनपद में 64 लाख 90 हजार वृक्षों का रोपण किया जाना है, जिसमें वन विभाग द्वारा 25 लाख 51 हजार गड्ढों की खुदान वृृक्षारोपण हेतु तैयार कर लिये गये हैं, ग्राम विकास विभाग द्वारा 22 लाख, कृषि विभाग 04 लाख 46 हजार, उद्यान विभाग 2.75 लाख, पंचायतीराज 2.27 लाख, नगर विकास द्वारा 44 हजार लक्ष्य के साथ अन्य विभिन्न विभागों द्वारा वृक्षारोपण किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण हेतु एक मार्ग एक प्रजाति के वृक्षों को रोपित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने एक्सप्रेस वे के दोनो ओर तथा अन्य सड़क किनारे रोेड पर वृक्षारोपण लोक निर्माण विभाग द्वारा कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने वृक्षारोपण हेतु बडे पौध रोड के किनारे लगाये जाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने एक पेड माॅ के नाम सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक रूप से लगाये जाने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश मौर्य, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री राजेश कुमार, नगर मजिस्टेªट श्री संदीप केला, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।