दलदल भरे रास्तों से राहगीर निकलने को मजबूर
दलदल भरे रास्तों से राहगीर निकलने को मजबूर
 
स्वच्छता अभियान की दम तोड रहा शाँखा ग्राम गंदगी से आमजन परेशान
 
नाली तोड़ाकर दस महीने से लापता है ठेकेदार रास्ता हो रहा है दलदल में तब्दील

कब तक तोड़ेगे मौन व्रत अपना ब्लाक अधिकारी

हो जायेगी यदि सांखा गांव की जांच तो आ जायेगी जिम्मदारो अधिकारियों पर भी आंच


फतेहपुर। जिले के शांखा गांव के बीका थोक मोहल्ला में इन दिनों बुरा हाल पहली बरसात में सफाई अभियान की खुल गई पोल ।लोगो का कहना है की जब बनवाना ही नही था तो क्यू तोड़ाया नाली । जो पुरानी नाली थी कम से कम बरसता का पानी तो निकल जाता था गली में दलदल तो नही होता था पुरानी नाली तोड़ते समय लोगो को एक हफ्ते का टाइम बनाने का आश्वासन दिया और दस महीने बीत गए और बरसात भी आ गई पर अभी तक कोई कार्य नही सुरु हुआ रास्ता भी दलदल में तब्दील हो गया जिससे राहगीरों को भी कभी  निकलने में परेशानी उठानी पड़ रही है लोग इस कीचड़ भरे रास्ते से किसी तरह से गिरते पड़ते गुजरा करते है। गांव की हर गली में नालियों में साफ सफाई न होने पर नालियां बजबजा रही है और ध्वस्त पड़ी है गंदगी का अंबार लगा है । लोग पहले से ही गर्मी के कहर से लोग परेशान है इधर भीषण गंदगी से उठ रही दुर्गंध से लोग बीमारी का और भी शिकार हो रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र