पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा गिरवाया गया अतिक्रमण
भारी पुलिस बल के साथ नायब तहसीलदार रही मौजूद
बिंदकी फतेहपुर।पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा अतिक्रमण को गिरवाया गया इस कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे शेष अतिक्रमण के लिए एक सप्ताह के लिए समय दिया गया है की दुकान खाली कर ले ताकि अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी प्रकार का कोई संपत्ति का नुकसान न होने पाए।
शुक्रवार को नगर के ललौली रोड में मैनी कुवा के पास नायक तहसीलदार प्रतिमा द्विवेदी की मौजूदगी में जेसीबी द्वारा अतिक्रमण हटाया गया इस कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा अतिक्रमण हटाने के दौरान नायब तहसीलदार प्रतिमा द्विवेदी के अलावा राजस्व निरीक्षक रघुराज सिंह लेखपाल अजीत उमराव पीडब्ल्यूडी विभाग के अवर अभियंता अजीत सिंह कस्बा इंचार्ज नीरज कुशवाहा उपनिरीक्षक यश करण सिंह आदि मौजूद रहे इस मामले में नायब तहसीलदार प्रतिमा द्विवेदी ने कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग की जमीन पर अतिक्रमण था जिसे गिराया गया है शेष अतिक्रमण में दुकानें बनी है जिन्हें खाली करने का निर्देश दिया गया है एक सप्ताह का समय दिया गया है यदि एक सप्ताह में दुकान नहीं खाली हुई अथवा अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो दुकानों का भी अतिक्रमण हटा दिया जाएगा।