वृक्षारोपण जन अभियान के तहत प्रभारी मंत्री ने ओम घाट में किया पौधा रोपण
वृक्षारोपण जन अभियान के तहत प्रभारी मंत्री ने ओम घाट में किया पौधा रोपण

फतेहपुर।वृक्षारोपण जन अभियान 2024 (एक पेड़ माँ के नाम’ पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ) की थीम पर मुख्य अतिथि मा0  मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं माध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उधोग, हथकरधा तथा वस्त्रोद्योग विभाग उ0प्र0 सरकार/ जिला प्रभारी मंत्री राकेश सचान, विधायक अयाहशाह विकास गुप्ता,  भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, श्री विज्ञानानंन्द, जिलाधिकारी श्रीमती सी. इंदुमती, पुलिस अधीक्षक उदयशंकर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) डॉ अविनाश त्रिपाठी, की उपस्थिति में  वन विभाग द्वारा चिन्हित स्थान विकास खण्ड भिटौरा के ओमघाट परिसर में पौधरोपण किया गया। जिलाधिकारी ने मा0 मंत्री  को पुप्षगुच्छ देकर स्वागत किया साथ ही पी0डब्ल्यू0डी0 गेस्ट हाऊस में मा0 मंत्री ने सलामी ली । 
मा0 मंत्री जी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूरे उ0प्र0 में  वृक्षारोपण अभियान  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  नेतृत्व में पूरे प्रदेश में पर्यावरण सरक्षण के लिए 36.50 करोड़ पौधरोपित किया जा रहा है, के क्रम में जनपद में 51.5 लाख का लक्ष्य पौधरोपण के लिए आवंटित किया गया है, को शत प्रतिशत पौधरोपण किया जाये। उन्होंने कहा कि पौधो का हमारे जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी है इसलिए एक पौधा अवश्य लगाये और इसका संरक्षण भी करे जिससे की हमारे आने वाली पीढ़ी के लिए स्वच्छ वातावरण तैयार हो सके। उन्होंने कहा कि इस अभियान से जन मानस को जोड़ा जाय और हम सभी का दायित्व है कि लगाये गये पौधे का संरक्षण/ देखभाल अवश्य करें। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देशित किया कि लगाये गए पौधे  की निगरानी करे साथ ही समय-समय पर इसकी समीक्षा करते रहे। पौधे की सुरक्षा के लिए टी गार्ड आवश्यकतानुसार लगाये जाये, के लिए उद्यमियों एवं स्वयं सेवी सगठनों/ सभ्रात नागरिको से सहयोग लिया जाय। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण बहुत ही अहम योगदान है क्योंकि बिना स्वच्छ वातावरण के  स्वस्थ्य होना सम्भव नही है इसलिए पौध रोपण अवश्य करे। उन्होंने  जिलाधिकारी से कहा कि भिटौरा पम्प कैनाल बनाये जाने के लिए प्रस्ताव बनाकर प्रेषित करे जिससे कि क्षेत्रीय आम जनमानस को सीधा लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 48 लाख पौध लगाये गये थे उसमे कितने जीवित है किस स्थिति में है, की समीक्षा करने के निर्देश सम्बधितो को दिये। मा0 मंत्री जी,  विधायक अयाह शाह, जिलाध्यक्ष, जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को फलदार वृक्ष वितरण किया ।
 विधायक अयाह शाह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस अभियान के तहत संकल्पित होकर एक पौधा अवश्य रोपित करना चाहिए क्योंकि स्वच्छ वातावरण के लिए वृक्षो का होना बहुत ही आवश्यक है सरकार के साथ ही हम सबकी जिम्मेदारी है कि पौधे लगाये उसका संरक्षण भी करे।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अभियान के रूप में संचालित किया जा रहा है हर व्यक्ति को एक पौधा रोपित कर हम सब लोगों का दायित्व है यह एक पुनीत कार्य है इसका पालन पोषण अपने बच्चों की तरह करे जिससे कि पर्यावरण संरक्षण का बैलेंस बना रहे। 
प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि जनपद के लिए 51.5 लाख रोपण का लक्ष्य आवंटित किया गया है, के क्रम में 11 लाख पौधे वन विभाग को रोपित करने का लक्ष्य है शेष 40.5 लाख पौधे का लक्ष्य विभागों को दिया गया है, शत प्रतिशत पौधरोपण किया जायेगा। जिसकी शत प्रतिशत जियो टैगिंग, पोर्टल पर फीडिंग शत प्रतिशत करायी जयेगी।
कार्यक्रम के पूर्व में मा0 मंत्री ने बरगद,भाजपा जिलाध्यक्ष ने पाखड़, अयाहशाह विधायक ने मिलिया डुबिया, जिलाधिकारी ने बालम खीरा, पुलिस अधीक्षक ने पीपल,मुख्य विकास अधिकारी ने बालम खीरा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) ने पाखड़, प्रभागीय वनाधिकारी ने बालम खीरा, स्वामी श्री विज्ञानानंन्द ने मिलिया डुबिया, का पौध रोपित किया।
 इस कार्यक्रम में पार्टी के पदाधिकारी/कार्यकता, उप जिलाधिकारी सदर, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी,नायब तहसीलदार सदर, जिला सूचना अधिकारी सहित सम्बंधित उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
साहब पलक झपकते हो गया विकास
चित्र
भाजपा जिला अध्यक्ष बूथ में पहुंचकर की सदस्यता की शुरुआत
चित्र