बिजली का पोल टूटा होने के बावजूद जेई ने दबाव बनाकर लाइनमैन से खुलवाया ट्रांसफार्मर हुआ हादसा
बिजली का पोल टूटा होने के बावजूद जेई ने दबाव बनाकर लाइनमैन से खुलवाया ट्रांसफार्मर हुआ हादसा 

फतेहपुर। अनूप कुमार पुत्र राम नारायण निवासी ग्राम सालेहपुर थाना चॉदपुर जिला फतेहपुर का मूल निवासी है। उसने पुलिस परीक्षा को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि प्रार्थी की मौसी का लडका अंकेश पटेल पुत्र रामशंकर उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम खन्जादपुर थाना जाफरगंज जिला फतेहपुर का मूल निवासी है जो चॉदपुर बिजली पावर हाऊस पर संविदा कर्मचारी (लाइनमैन) है। दिनांक 22-06-2024 को सुबह लगभग 10.35 बजे अवर अभियन्ता (J.E.) छगाराम भास्कर ने जबरन दबाव बनाते हुए 250 वीजी सरकारी नलकूप पर लगे ट्रान्सफार्मर को उतारने के लिये दबाव बनाया जिसके दोनो पोल जमीन से 2 (दो) मीटर ऊपर से टूटे थे। प्रार्थी के भाई के मना करने पर अवर अभियन्ता (J.E.) छंगाराम भास्कर ने धमकी दिया कि ये सरकारी नलकूप है जिसके पोल बदलने है इसलिये ट्रान्सफार्मर को नीचे उतारना है जाकर काम करो नहीं तुम्हारा वेतन रोक दिया जायेगा और नौकरी से भी निकाल दिया जायेगा तब प्रार्थी के भाई ने अपना वेतन व नौकरी बचाने के लिये अपने कुछ साथियों के साथ 250 बी०जी० सरकारी नलकूप रामपुर (कुर्मी) के पास मौके पर जाकर देखा कि बिजली के पोल पर चढना खतरा बहुत है इस पर चढकर ट्रान्सफार्मर खोलना नीचे उतारने के लिये क्रेन मशीन के बिना काम नही किया जा सकता है। तब प्रार्थी के भाई ने अवर अभियन्ता (J.E.) दूंगाराम भास्कर जी से बात किया तो जे०ई० ने कहा बिजली के पोल इतनी आसानी से नही गिरेंगे तुम बिजली के पोल पर ऊपर चढ़कर ट्रान्सफार्मर खोलो क्रेन मशीन की जरुरत नहीं है यदि काम नहीं करना है तो तुम्हे नौकरी से निकाल दिया जायेगा। मै दूसरे को भेजकर ट्रान्सफार्मर उतरवा लूंगा तब प्रार्थी के भाई अपने साथ राहुल कुमार पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम गोंदहा जयदीप निवासी ग्राम सठिगवाँ, इन्द्रजीत इब्राहिमपुर नवाबाद (पढनी), शुभम कुमार पुत्र महावीर निवासी ग्राम मकन्दीपुर के साथ ट्रान्सफार्मर के नट बोल्ट खोल रहा था तभी बिजली के पोल जमीन से दो मीटर ऊपर से पहले से टूटे थे और पोल एक तरफ झुके थे जिससे बिजली के पोल टूट कर जमीन पर गिर गये जिससे ट्रान्सफार्मर बिजली के पोल के साथ जमीन पर गिर पडा जिसके ऊपर प्रार्थी का भाई ट्रान्सफार्मर के ऊपर गिरा जिससे प्रार्थी के भाई के हाथ की हड्‌डी टूटकर फैक्चर हो गई है और पेट में बड़ी आंत दो जगह से फ्रैक्चर हुई है जो केशव हास्पिटल कल्याणपुर कानपुर में भर्ती है। जहाँ दिनांक 22-06-2024 को भर्ती कराया गया था घटना की सूचना अवर अभियन्ता छगाराम भास्कर को दिया गया था जिनके द्वारा अभी तक किसी प्रकार की स्वयं व विभागीय सहायता नही उपलब्ध कराई गई है तब प्रार्थी थक हार कर थाना चॉदपुर जिला फतेहपुर में एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया जिस पर अभी तक प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज नही की गई है।अतः श्रीमान जी से प्रार्थी निवेदन करता है कि प्रार्थी का भाई बिजली विभाग में संविदा कर्मचारी है जिसकी कार्य के दौरान दबाव में जबरन धमकी देते हुए कराये गये कार्य से प्रार्थी के भाई को गम्भीर चोटें आई है जो जिन्दगी और मौत से जूझ रहा है जिसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट थाना चॉदपुर में लिखवाकर प्रार्थी के भाई को विभागीय सुविधा व राहत प्रदान कराया जा सके।
टिप्पणियाँ