जिला पंचायत अध्यक्ष व जिलाधिकारी ने संयुक्त रूप से बच्चों को वितरित किए लैपटॉप
फतेहपुर।गाँधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, जिलाधिकारी श्रीमती सी०इन्दुमती ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री बाल सेवा (कोविड-19) योजनान्तर्गत कोविड-19 से प्रभावित परिवार के बच्चों को पढाई हेतु शासन के निर्देशानुसार 03 बच्चों को लैपटॉप वितरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०), अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), उप जिलाधिकारी सदर, बिन्दकी , खागा, जिला प्रोबेशन अधिकारी आदि उपस्थित रहे।