पुरानी रंजिश में घर जा रहे युवक पर जानलेवा हमला
फतेहपुर।अशोथर थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते हुए स्कूटी सवार दमणगों ने पैदल जा रहा है युवक को स्कूटी से टक्कर मारते हुए जमकर किया मारपीट युवा गंभीर रूप से हुआ घायल थाने में कार्रवाई न होने से आहत घायल युवक ने पुलिस अधीक्षक की चौखट पहुंच लगाई न्याय की गुहार
अशोथर थाने के झाल निवासी भूपेंद्र पुत्र रामबरन निषाद ने बताया कि बीती 29 तारीख को अशोथर कस्बे के झाल से नागा बाबा स्थित दूसरे मकान में जा रहा था तभी गांव के रहने वाले दबंग अनिल राज गुप्ता,विमल गुप्ता और मुन्ना गुप्ता ने स्कूटी से टक्कर मारकर रोड में गिरा दिया और तीनों मिलकर ईंट पत्थर लात घूंसों से सिर सहित पूरे शरीर में मारकर घायल कर दिया चीखने चिल्लाने पर राहगीरों ने मुझे बचाया वार्ना जान से मारने का प्लान बना रहे थे तभी मौके से तीनों भाग गए थाने में पुलिस से शिकायत किया लेकिन दबंगो पर कोई कार्यवाही नहीं किया जिससे आज पुलिस अधीक्षक से दबंगो पर कार्यवाही की मांग करने आया था SP ने मामले पर जांच कर तत्काल कार्यवाही के अस्वाशन दिये।