असोथर में मनरेगा का साढ़े तीन करोड़ बांकी, भुगतान नहीं होने से नाराज प्रधानो ने किया कार्य बहिष्कार
असोथर (संवाददाता)। असोथर विकास खंड क्षेत्र के 44 प्रधानों ने संघ के अध्यक्ष उदय सिंह मौर्य कि अगुवाई में सहायक विकास अधिकारी को नौ सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दिए ।
असोथर विकास खंड मुख्यालय में प्रधानों ने धरना प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को संबोधित नौ सूत्रीय ज्ञापन सहायक विकास अधिकारी राजवीर सिंह को देकर निम्न समस्याओं के निराकरण तक मनरेगा के कार्यो से विरत रहने का ऐलान किया है।
वित्तीय वर्ष 2023 ,024मे मटेरियल का भुगतान साढ़े तीन करोड़ बांकी है इसका शीघ्र भुगतान किया जाय मनरेगा के कार्यों कि ऑनलाइन फोटो में विराम लगे, पंचायत की जांच पड़ताल होने पर पत्रावली से जुड़े सभी लोगों कि ज़वाब दारी रिकवरी तंय हो वर्ष में एक सोशल ऑडिट ही कराई जाए , निर्माण सामग्री बाजार रेट पर निर्धारित हो श्रमिकों की आनलाइन हाजिरी बंद की जाए।
प्रधानों को सुरक्षा मुहैया कराई जाय, ग्राम पंचायत में जितने कर्मचारी प्रधान के अधीन काम करते हैं उनसे ग्राम प्रधानों का मानदेय कम से कम एक रुपया अधिक किया जाए
ग्राम पंचायतों में कंसल्ट इंजीनियर रखे जाएं और नरेगा से उन्हीं कि तरह ग्राम प्रधानों को पांच प्रतिशत भुगतान किया जाए।धरना प्रदर्शन में लक्ष्मी बाबू सुरेखा देवी मीना सिंह पुष्पा द्विवेदी ओमलता ललित सैनी हेमसुता द्विवेदी धर्मेंद्र सिंह तीरथ प्रसाद राजेश कुमार चिदानंद शुक्ल सुशील सिंह भदौरिया राधाकृष्ण निषाद चेतन तिवारी हरिदत्त भारती रुकमणी यादव सुमन गुप्ता समीम खान कुंदन लाल शर्मा सहित दर्जनों प्रधान रहे।