लम्बी बीमारी के चलते पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन, जिले में शोक की लहर
लम्बी बीमारी के चलते पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन, जिले में शोक की लहर


श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए शुभचिंतकों का लगा रहा तांता

जिले की जहानाबाद विधानसभा से चुने गये तीन बार विधायक 

फतेहपुर। जिले मे गुरुवार बीती रात लम्बी बीमारी के चलते जहानाबाद विधानसभा के तीन बार विधायक रह चुके मदन गोपाल वर्मा का निधनक्षहो गया। आज सुबह उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव बकियापुर लाया गया, जहां क्षेत्र के उनके शुभचिंतकों व परिचितों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया।
   बताते चलें कि मदन गोपाल वर्मा का जन्म जिले की बिन्दकी विधानसभा के गांव बकियापुर मजरे विध्नपुर में 01 फरवरी 1958 को हुआ था। उनके पिता का नाम भगवानदीन था। उनकी शादी मात्र चौदह वर्ष की आयु में सन् 1972 में कुसुमा वर्मा से हुई थी। दोनों से एक पुत्र व दो पुत्रियां हुईं। अपनी सामाजिक अभिरुचि के चलते सन् 1993 में जनता दल से जहानाबाद विधानसभा सीट से पहली बार विधायक निर्वाचित हुए और बाद में समाजवादी पार्टी में शमिल हो गए। 2002 व 2012 में पुन: निर्वाचित होकर कुल तीन बार इस विधानसभा सीट से विधायक रहे। उन्होंने जनमानस में अपनी अमिट छाप छोड़ते हुए आज इहलोक से अंतिम विदा ली। बकियापुर से भृगुधाम भिटौरा के लिए जैसे शव यात्रा निकली बड़ी संख्या में लोगों का काफिला साथ साथ चलता रहा और पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट स्थित प्राचीन ऋषि भृगुमुनि की तपोभूमि भिटौरा में दाह संस्कार किया गया। जहां बड़ी संख्या में परिचितों व शुभचिंतकों ने उन्हें भावभींनी श्रद्धांजलि देकर अश्रुपूरित विदाई दी।
टिप्पणियाँ