हुसैनगंज कस्बे में बढ़ा पेयजल संकट, शुक्रवार दोपहर से नहीं हो रही पानी की जलापूर्ति
हुसैनगंज कस्बे में बढ़ा पेयजल संकट, शुक्रवार दोपहर से नहीं हो रही पानी की जलापूर्ति

करीब 18 हजार की आबादी वाले कस्बा हुसैनगंज में पानी के लिए मचा हाहाकार 

हुसैनगंज(फतेहपुर)।हुसैनगंज कस्बे में दिनों दिन पानी का संकट गहराता जा रहा है! यहां कस्बे में लगे हैंड पंप भी जवाब दे गए हैं, यहां कस्बे में कई ऐसे मोहल्ले हैं जहां पर एक भी हैंड पंप नहीं लगा है, लोग पानी के लिए सुबह से ही मारामारी करते हैं! और जो हैंड पंप लगे है वह भी पानी नहीं दे रहे हैं! ऐसे में 18 हजार की आबादी वाले कस्बा हुसैनगंज में भीषड पानी का संकट बरकरार है! यहां हुसैनगंज कस्बे के असनी रोड पर स्थित नलकूप के सहारे ही पानी की सप्लाई की जाती है! करीब एक माह पहले भीषण गर्मी में पानी का जलस्तर नीचे चला जाने के कारण सप्लाई ठप हो गई थी! कई दिनों तक पानी का संकट बना रहा! फिर उसमें 20 फुट पाइप डाला गया तब जाकर पानी की जलापूर्ति शुरू हो पाई, कल शुक्रवार दोपहर से फिर पानी का संकट शुरू हुआ! नलकूप ऑपरेटर इरशाद अहमद ने बताया कि पानी का जलस्तर नीचे चले जाने के कारण मोटर पानी नहीं उठा पा रही! इस कारण कस्बे में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है! जिम्मेदारो से कई बार कहा गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है! मालूम हो कि ग्राम पंचायतों में लगी पानी की टंकी की जिम्मेदारी ग्राम प्रधानो को दी गई है! लेकिन ग्राम प्रधान जल संकट पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं! ग्राम प्रधान मेंटेनेंस के लिए बजट का न होने का रोना रोते हैं!और यहां कस्बे की जनता पानी के लिए परेशान है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र