बबरापुर के किसान मेघा लोधी के घर में लाखों की चोरी
असोथर (फतेहपुर)।असोथर थाना क्षेत्र के गांव शाहीपुर मजरे बबरापुर निवासी किसान मेघा लोधी के घर को रात में चोरों ने निशाना बनाया है और घर के पीछे से नकब लगाकर के दो बड़े संदूक उठा ले गये उनमें रखी 40 हजार की नगदी सहित पांच लाख के जेवरात चुरा ले गए मेघा का परिवार घर के सामने टीन शेड के नीचे सो रहा था सुबह जब परिजनों ने देखा तो उनके होश उड़ गए चोरों ने इतनी बड़ी सुरंग लगाई थी कि दो बड़े संदूक घर के अंदर से उठाकर ले गए और खेतों में ताला तोड कर कीमती सामान निकाल ले गए संदूक फेंक कर चले गए ।सुबह परिजनों ने देखा कि कपड़े वही पर पडे है पुलिस घटना का मौका मुआयना करके खुलासे के लिए जांच पड़ताल शुरू कर दिया है मेघा के घर में एक सप्ताह पहले नाती का मुंडन संस्कार था उसमें घर की महिलाएं बहू पूनम व सुनीता विवाहित वेटी उर्मिला जेवरात पहने थी तभी किसी की नजर महिलाओं के गहनो पर टिक गई और घटना कारित कर दिए घटना से आहत किसान का परिवार बेसुध है