सेना के जवान का पार्थिव शरीर पंचतत्व में हुआ विलीन
सेना के जवान का पार्थिव शरीर पंचतत्व में हुआ विलीन

सेना के आए हुए जवानों ने पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किया
----- पूर्व मंत्री तथा वर्तमान भाजपा विधायक ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए

एक माह की छुट्टी में आए सेना की जवान की दुर्घटना में हो गई थी मौत

बिंदकी फतेहपुर।गांव क्षेत्र में शोक के माहौल के बीच सेना के जवान के जवान का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया। सेना के आए हुए जवानों ने पार्थिव शरीर में पुष्प चक्र अर्पित किए वहीं भाजपा विधायक ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए। अंतिम विदाई में सभी की आंखें नम थी परिजन रो रो कर बेहाल हो रहे थे।
बताते चलें कि थाना चांदपुर क्षेत्र के पूरेदान गांव निवासी विजय प्रताप सिंह उम्र 28 वर्ष पुत्र नरेंद्र सिंह जम्मू में तैनात थे वह एक महीने की छुट्टी में अपने घर आए हुए थे एक दिन पहले शाम को अपने घर से बाइक द्वारा कुछ काम से जाफरगंज थाना क्षेत्र के सठिगवा गांव जा रहे थे तभी रास्ते में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे सेना के जवान विजय प्रताप की मौके पर मौत हो गई थी हालांकि जीवित रहने की आशा पर कानपुर के आर्मी हॉस्पिटल ले जाया गया था जहा पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया था इसी क्रम में शनिवार की देर शाम को सेना के जवान का पार्थिव शरीर पूरे दान गांव आया तो एक बार भी पूरे गांव में शोक का माहौल छा गया। सभी लोग सेना के जवान के निधन पर दुख जाता रहे थे रविवार की सुबह सेवा के जवान के पार्थिव शरीर की अंतिम विदाई को लेकर भारी संख्या में लोग मौजूद थे। सेना के आए कई जवानों ने पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किया वहीं पूर्व मंत्री तथा वर्तमान में जहानाबाद क्षेत्र के भाजपा विधायक का राजेंद्र सिंह पटेल एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुतीक्षण सिंह सहित तमाम लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र