पिकअप की टक्कर से साइकिल सवार छात्रा घायल
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के 11 मील के समीप साइकिल सवार छात्रा को पिकअप ने टक्कर मार दिया। जिससे छात्रा घायल हो गई, घायल अवस्था मे उसको इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मुराइन का पुरवा गांव निवास योगेंद्र कुमार की 16 वर्षीय पुत्री जो थाना क्षेत्र के एसएस इंटर कॉलेज मुस्तफापुर में कक्षा 11 की छात्रा है। साइकिल से अपने घर वापस जा रही थी तभी 11 मील के समीप पिकअप ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दिया। जिससे छात्रा घायल हो गई घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए हुसैनगंज स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया। जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं।