पर्यटन को बढावा देने के लिए भूरागढ़ एवं कालिंन्जर किले डीएम ने किया निरीक्षण
बाँदा - जिलाधिकारी नगेन्द्र प्रताप ने पर्यटन को बढावा देने के लिए भूरागढ़ एवं कालिंन्जर किला तथा सरदार बल्लभ भाई पटेल ऑक्सीजन पार्क का निरीक्षण किया। उन्होंने भूरागढ़ किले का निरीक्षण करते हुए पर्यटन अवस्थापना सुविधाओं को बढाने के लिए किये जा रहे विकास कार्यों किले के एप्रोच मार्ग, सेल्टर, पार्किंग बेंच, लाइट, ट्वायलेट तथा कैफेटेरिया आदि के कार्यों की प्रगति के सम्बन्ध में कार्यदायी संस्था एवं क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी से जानकारी लेते हुए केन नदी पर रिवरफ्रन्ट बनाये जाने की रूपरेखा एवं किये जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कार्यदायी संस्था को गुणवत्ता के साथ कार्य कराये जाने के निर्देश दिये।
इसके पश्चात उन्होंने कालिन्जर किले का निरीक्षण किया। उन्होंने कले का निरीक्षण करते हुए वहां पर पर्यटन विकास हेतु किये जा रहे कार्यों के अन्तर्गत निर्माण किये जान इण्टरपिटेशन सेन्टर, रैन सेड, कैफेटेरिया तथा आडियो/वीडियो, विजुवल रूम, पैन्ट्री तथा अन्य कार्यों का निरीक्षण करते हुए कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को कार्यों को शीघ्र तेज गति से गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कालिन्जर किले के विभिन्न ऐतिहासिक धरोहरों का भी निरीक्षण किया, जिनका रख रखाव पुरातत्व विभाग द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनपद में कई ऐतिहासिक एवं पर्यटन स्थल हैं, जिससे यहां पर पर्यटन को बढाने के लिए कार्य किये जा रहे हैं, जिससे पर्यटकों को आवागमन बढे और लोग अपने ऐतिहासिक धरोहरों को पहचाने और उनका संरक्षण करने में सहयोग करें। उन्होंने ऑक्सीजन पार्क का निरीक्षण किया और इस पार्क में और विकास कार्यों को कराकर बेहतर रूप से विकसित किये जाने तथा लेजर शो के कार्य की प्रगति की जानकारी लेते हुए. कार्यों को शीघ्र कराये जाने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के समय उप जिलाधिकारी नरैनी श्री विकास यादव एवं उप जिलाधिकारी सदर श्री रजत वर्मा तथा क्षेत्रीय पर्यटन अधिकरी अनुपम श्रीवास्तव तथा कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण उपस्थित रहे।