अचानक सामने आ गई नीलगाय से टकराकर बाइक सवार पिता पुत्री घायल
गंभीर घायल दोनों लोगों को जिला अस्पताल किया गया रेफर
बिंदकी फतेहपुर।अचानक सामने आ गई नीलगाय से टकराकर बाइक सवार पिता पुत्री गंभीर घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया चिकित्सक ने दोनों की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को जाफरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत केवाई गांव के समीप अचानक सामने आ गई नीलगाय से टकराकर बाइक सवार धर्मपाल उम्र 45 वर्ष तथा उनकी पुत्री अंजली देवी उम्र 17 वर्ष घायल हो गए दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा घर पिता पुत्री को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया चिकित्सा में दोनों की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल फतेहपुर कर दिया इस मामले में घायलों के परिजनों ने बताया कि पिता पुत्री अपने गांव से बाइक द्वारा बांदा जनपद के तिंदवारी कस्बा एक रिश्तेदारी में जा रहे थे तभी रास्ते में दुर्घटना हो गई घायल पिता पुत्री को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया चिकित्सक ने दोनों लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।