- छूरी का मातम देखने के लिए उमड़ा सैलाब
या हुसैन की सदाओं के बीच बहाया लहू
- छूरी का मातम देखने के लिए उमड़ा सैलाब
- अकीदत के बीच तीन पलंगों का दो स्थानों पर हुआ मिलाप

फतेहपुर। मोहर्रम की सात तारीख पर या हुसैन-या हुसैन, लब्बैक-लब्बैक या हुसैन की सदाएं गूंज उठी। शिया समुदाय के लोगों ने नौहा ख्वानी के बीच पलंग के आगे पहले हाथ से मातम किया फिर जंजीर से मातम व कमा लगाकर अपना लहू बहाया। जिसे देखकर लोगों ने अपनी उंगलियां दातों तले दबा लीं। उधर तीन पलंगों का पहला मिलाप शाम तीन बजे पीलू तले चौराहे पर व दूसरा मिलाप सैय्यदवाड़ा कूंड तालाब पर देर रात हुआ। पलंग का मिलाप देखने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। इन दिनों शहर की ताजियादारी उरूज पर है।
सात मोहर्रम पर शहर के सैय्यदवाड़ा, अमरजई से पलंग का जुलूस उठा। पलंग की बिनाई का काम भोर चार बजे ही शुरू हो गया था। तीनों पलंग पर श्रद्धालुओं की भीड़ भोर से ही उमड़ने लगी थी। लोगों ने पलंगों पर फूल व प्रसाद चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। सैय्यदवाड़ा मोहल्ले से उठने वाले पलंग के जुलूस में शिया समुदाय की ओर से नौहा ख्वानी के बीच बच्चे बूढ़े व नौजवानों ने जंजीर कमा का मातम किया। जंजीर व कमा का मातम करने वाले लहूलुहान हो गये। खून की बहती धार देख लोगों ने दांतों तले उंगली दबा ली तत्पश्चात दो पलंगों का जूलूस महाजरी मुहल्ले की गलियों से होता हुआ पीलू तले तिराहे पर पहुंचा। जहां अमरजई मुहल्ले के पलंग से मिलाप हुआ। तीनों पलंगों का जुलूस एक साथ होकर निर्धारित रास्तों से मुस्लिम इंटर कालेज के समीप पहुंचा। जहां रात लगभग नौ बजे पुनः मिलाप के साथ जुलूस समाप्त हो गया। पलंगों के आगे दर्जन भर से ज्यादा अलम साथ-साथ चल रहे थे। दिन भर चले पलंग जुलूस के दौरान अकीदतमंदों की उमड़ी भीड़ में महिला और बच्चे लाला बाजार में सजी घरेलू समान की दुकानों एवं खिलौना आदि की दुकानों से जहां खरीददारी की। यह खरीददारी का सिलसिला भी सारा दिन चलता रहा। वहीं दूर-दराज से पलंग जुलूस देखने आये लोगों ने लाला बाजार में लगी सब्जी और लुचूई एवं कवाब-समोसे की दुकानों से यह खाद्य सामग्री खरीदकर आनन्द लेते रहे। ंसुबह से लेकर देर शाम तक पलंग जुलूस के साथ सुरक्षा व्यवस्था के तहत जहां पुलिस बल तैनात रहा वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी बीच-बीच में जायजा लेते रहे। उधर शिया समुदाय में मजलिसों व नौहा ख्वानी का सिलसिला जारी रहा।

इनसेट-
आज फाटक से बाहर आएगा सुप्रसिद्ध ताजिया
फतेहपुर। जिले में हिंदू-मुस्लिम की आस्था का प्रतीक एवं सुप्रसिद्ध चांदू मियां का ताजिया कल (आज) इमामबाड़े के फाटक से बाहर आएगा। शाम लगभग सात बजे आयोजक ताजिये को निकालकर बाहर तखत पर जियारत के लिए रखेंगे। जहां बड़ी संख्या में अकीदतमंद पहुंचकर ताजिये की जियारत करके चढ़ावा चढ़ाने का काम करेंगे। बताते चलें कि मोहर्रम की पहली तारीख से ही चांदू मियां के ताजिये का इमामबाड़ा प्रतिदिन शाम को जियारत के लिए खोला जाता है और बड़ी संख्या में अकीदतमंद पहुंचकर लगातार चढ़ावा चढ़ाने का काम कर रहे हैं। यह ताजिया नौ मोहर्रम की रात बारह बजे के बाद इमामबाड़े से उठाया जाएगा तत्पश्चात अपने कदीमी रास्तों से भ्रमण करता हुआ ताजिया पुनः इमामबाड़े पहुंचेगा। फिर दस मोहर्रम की शाम ताजिया उठकर पूरी रात भ्रमण करेगा और ग्यारह मोहर्रम की सुबह ताजिये को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।
------------------------------------------------------------------------------
शिकायत के बाद भी विवादित भूमि से नहीं हटा अवैध कब्जा
- न्यायालय सिविल जज जूडि में चल रहा मुकदमा, न्याय के लिए भटक रहा पीड़ित

फतेहपुर। मंदिर की विवादित भूमि का मुकदमा न्यायालय सिविल जज जू.डि. में विचाराधीन होने व एसडीएम के आदेश के बावजूद भी दबंगों द्वारा किए गए अवैध कब्जे को अभी तक हटवाया नहीं गया है। जिससे पीड़ित न्याय के लिए भटक रहा है। पीड़ित का कहना रहा कि यदि उसे न्याय न मिला तो वह सीएम की चौखट पर पहुंचकर गुहार लगाएगा।
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के के असनी गांव निवासी सुनील कुमार गुप्ता पुत्र स्व. शारदा प्रसाद ने बताया कि गांव में स्थित भूमि गाटा संख्या 610 पर प्राचीन राधा-कृष्ण मंदिर स्थापित है, यह भूमि विवादित है। जिसका मुकदमा न्यायालय सिविल जज जू.डि. में विचाराधीन है। पूर्व में शिव प्रसाद, अमन, विनोद, प्रमोद आदि ने अवैध कब्जे का प्रयास किया था। जिस पर उसने विरोध दर्ज कराते हुए एसडीएम से शिकायत की थी। जिस पर एसडीएम ने मौके पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था। इसके बावजूद विरोधियों की नियत इस जमीन पर खराब है। विरोधियों ने उक्त जमीन पर टीनशेड डालकर अवैध कब्जा कर लिया था। जब उसे जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंचा और अवैध कब्जा रूकवाना चाहा। जिस पर दबंगों ने लाठी-डंडों से उसे पीट दिया और जान-माल की धमकियां दी। मारपीट में वह घायल भी हो गया था। उसने पुलिस समेत उच्चाधिकारियों से अवैध कब्जे के रूप में डाली गई टीनशेड को हटवाए जाने की मांग की थी। एक सप्ताह का समय बीत जाने के बावजूद जमीन से अवैध कब्जा नहीं हटवाया गया है। उसने कहा कि यदि उसे न्याय न मिला तो वह सीएम की चौखट पहुंकर शिकायत दर्ज कराएगा।
------------------------------------------------------------------------------------
सर्पदंश से मासूम की मौत
विजयीपुर, फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के संगोलीपुर मजरे गढा गांव में रविवार की सुबह पांच वर्षीय मासूम दीपांशु पुत्र राकेश निषाद घर के बाहर खलिहान में खेल रहा था। तभी खेलते खेलते लकड़ी के ढेर के पास चला गया। जहां छिपे सर्प ने दीपांशु को डस लिया। जिसके बाद परिजन दीपांशु का झाड़ फूंक करवाते रहे फिर अस्पताल ले जा रहे थे जहां रास्ते में मौत हो गई।
-----------------------------------------------------------------------------------
पूर्व प्रधान व भाई ने युवक को पीटा
अमौली, फतेहपुर। थाना चांदपुर के सिकंदरपुर के पूर्व प्रधान व उनके भाई ने मिलकर लाठी डंडो से पिटाई कर दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
बृज किशोर पुत्र कुंदन धोबी ने थाने में तहरीर देकर कर बताया कि गांव के पूर्व प्रधान अरविंद सिंह व उनके तीन भाई रात को लगभग 10.30 बजे घर आ गए और कहने लगे कि बिजली के खंभे की लाइट नही जल रही है। उसको खंभे में चढ़ कर ठीक कर दो हम पावर हाउस से शटडाउन ले लेगे और हमे जबरजस्ती खम्भे के पास ले गए। युवक खंभे में चढ़ने के लिए मना करने लगा। तभी पूर्व प्रधान व अन्य भाईओ ने मिलकर लाठी डंडो से मारना चालू कर दिया और जान से मारने की धमकी देने लगे। अपने घर चले गए तभी आस-पास के लोगो ने उसे तुरंत अस्पताल ले कर इलाज करवाया। युवक व उनके घर वाले थाने जाकर पूर्व प्रधान के ऊपर मुकदमा दर्ज करवा कर न्याय की गुहार लगाई है।
-----------------------------------------------------------------------------------
खेत से युवक का शव बरामद, हत्या का आरोप
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गम्हरी में रविवार की सुबह पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर एक किलोमीटर दूर खेत से 27 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है। वहीं मृतक के परिजनों ने गांव के ही दो लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार गम्हरी गांव निवासी भोला पासवान का पुत्र सुरेंद्र पासवान शनिवार की रात घर से नौ बजे निकला था। वापस न आने पर घर वालों ने उसकी खोजबीन की लेकिन उसका कोई सुराग न लगा। रविवार की सुबह गांव से एक किलोमीटर दूर ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव बरामद कर विच्छेदन गृह भेजा है। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के मौसेरे भाई लक्ष्मीनारायण ने बताया कि शनिवार की रात गांव के ही ननकू पुत्र रामभरोसे एवं ट्रैक्टर मालिक कल्लू उसे घर से खेत जोतने के लिए ले गए थे। रात बारह बजे दोनों वापस घर आ गए। पूछने पर बताया कि वह घर चला गया था। आज सुबह उसका शव एक किलोमीटर दूर मिला है। भाई का कहना है कि उसके कान में पेचकस से मारने के निशान है और गला भी दबाया गया है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ