सरकारी राशन की दुकान बंद,धान लगा रहे कोटेदार, राशन लेने के लिए भटक रहे कार्ड धारक
समय से नहीं खोलती भिटौरा ब्लॉक की सरकारी राशन की दुकान मनमानी कर रहा है भिटौरा ब्लॉक के बेरागढीवा का कोटेदार
हुसैनगंज(फतेहपुर)। भिटौरा ब्लॉक में कोटेदारों का दुकान खोलने का कोई निश्चित समय नहीं है! जब मन में आया दुकान खोली नहीं तो अपने काम में लगे रहे, सरकारी राशन की दुकान से राशन लेने के लिए भटक रहे हैं कार्ड धारक! ऐसा ही एक मामला भिटौरा ब्लाक के बेरागढीवा के कोटेदार का है! संतोष पटेल अपनी राशन की दुकान कढ़ीवा गांव में अपने घर पर खोले हुए हैं! उनका दुकान खोलने और बंद करने का कोई समय नहीं है! जब मन चाहा खोल दिया जब मनचाहा बंद कर दिया! आज दोपहर को कई राशन कार्ड धारक लौटते हुए दिखाई दिए पूछा गया तो बताया कि दुकान बंद है! जब कोटेदार संतोष पटेल से बात की गई तो उनका कहना था कि सुबह दुकान खुली थी! अब हम धान लगवा रहे हैं जब धान लग जाएंगे तब दुकान खोली जाएगी! ऐसे में काफी दूर से आने वाले राशन कार्ड धारक परेशान हो रहे हैं और वापस लौटकर घर चले जाते हैं! कार्ड धारक ननकी, सुशीला देवी आदि ने बताया की राशन की दुकान का खुलने का कोई समय निश्चित नहीं है हम लोग राशन लेने आते हैं वापस लौट कर चले जाते हैं! कार्ड धारकों ने इसकी शिकायत जिला पूर्ति अधिकारी से की है।