सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में रही भक्तों की भीड़
सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम,गंगा नदी से जल लेकर पहुचे कावड़ियों
फतेहपुर।सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में सुबह से शिव भक्तों की भीड़ देखने को मिली शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ को देखते जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किया है।सावन माह के पहले दिन गंगा नदी से जल लेकर कावंड़ियों का जत्था शिव मंदिर पहुच रहा है।जिला प्रशासन ने शहर के अंदर से भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा रखी है।
शहर स्थित तामेश्वर मंदिर, मोटेमहादेवन शक्ति पीठ,बड़े शिवाला,बिंदकी कस्बे में गुठेश्वर मंदिर,कैलाश मंदिर,जागेश्वर मंदिर,कुड़ेश्वर धाम सहित शिव मंदिरों में भोर पहर से शिव भक्तों की भीड़ जल बेल पत्र लेकर बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए पहुच रही है।शिव मंदिरों में पहुचने वाली भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने महिला और पुरुषों के लिए अलग अलग लाइन दर्शन के लिए बनाई और शिव मंदिर के ओर जाने वाले मार्ग पर वाहनों के आवागमन बन्द कर दूसरे रूट से निकाला जा रहा है।
शिव भक्त धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि इस बार सावन माह में 5 सोमवार पड़ रहे है।सुबह से शिव भक्तों का भीड़ मंदिरों की ओर आ रही है।इस बार जिला प्रशासन ने सावन के पहले सोमवार पर से एक दिन मीट मटन की दुकानों को बन्द करा दिया था।
नगर पालिका के ओर से शिव मंदिरों के आस पास साफ सफाई के साथ चुने का छिड़काव कराया गया।अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि सावन के पहले सोमवार पर शिव मंदिर में भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर के अंदर एक इंस्पेक्टर सहित 15 पुलिस कर्मियों की डिप्टी लगाई गई है और मंदिर के बाहर पीएसी के साथ पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था देख रहे है।