प्रयागराज आईजी ने टीम के साथ पकड़ा ट्रकों से चोरी की सरिया,पांच लोग गिरफ्तार
प्रयागराज आईजी ने टीम के साथ पकड़ा ट्रकों से चोरी की सरिया,पांच लोग गिरफ्तार

थाना प्रभारी,दरोगा और सिपाही निलंबित


फतेहपुर। जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के टेक्सरी मोड़ के पास एक अवैध धर्म कांटा पर रोजाना ट्रक ड्राइवर कम दाम में सरिया बचने का काम करते थे।थाना पुलिस सब जानते हुए जब अनजान बनी तो मामला प्रयागराज आईजी प्रेम प्रकाश गौतम तक पहुचा तो उन्होंने प्रयागराज से पुलिस टीम के साथ सिविल वर्दी में रात करीब एक बजे के आस पास पहुचकर छापेमारी करते हुए मौके से ट्रकों में लदी सरिया को बरामद कर लिया और मौके से जमीन मालिक,धर्म कांटा सचालक सहित 5 लोगों को हिरासत में ले लिया।
साथ ही ट्रकों के ड्राइवर को पकड़ कर थाना में पूछताछ किया जा रहा है।आईजी के इस कार्यवाही की जानकारी स्थानीय थाना को तब लगी जब आईजी टीम के साथ थाना पहुच गए और डीएसपी को जानकारी दिया।इस मामले में प्रयागराज आईजी ने थाना प्रभारी रणजीत बहादुर सिंह,दरोगा ब्रजेश यादव और बीट के सिपाही आशीष कुमार यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।आईजी ने पूरे मामले में जांच के लिए डीएसपी को आदेश दिया है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
फतेहपुर में भी दर्ज उमर गौतम के खिलाफ धर्म परिवर्तन का मामला
चित्र
आबूनगर डाक बंगले के सामने जननायक कपूरी ठाकुर चौराहा बनाने का प्रस्ताव पास होने पर सविता महासभा के पदाधिकारियो ने नगर पालिका अध्यक्ष का किया स्वागत
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र