आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत संपूर्णता अभियान कार्यक्रम का डीएम व सीडीओ ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ
आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत संपूर्णता अभियान कार्यक्रम का डीएम व सीडीओ ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ


फतेहपुर।आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत सम्पूर्णता अभियान  सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षा गृह में जिलाधिकारी श्रीमती सी.इंदुमती, मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने कार्यक्रम का फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने शिक्षा विभाग, प्रोबेशन विभाग कृषि विभाग, कृषि रक्षा, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी के स्टालो का अवलोकन किया। 
जिलाधिकारी ने कहा कि नीति आयोग के छः इंडिकेटर को जिले के ब्लाकों एवं गांवों में आंगनबाड़ी, आशा के द्वारा सम्पूर्ण धरातल पर कार्य करना होगा, जिससे लोग लाभान्वित होंगे और देश विकसित होगा। उन्होंने आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से कहा कि नीति आयोग के इंडिकेटर है आप अपने गांव में धरातल तक ले जाना होगा, हम केवल सहयोग करेंगे। गर्भवती महिलाओं की देखरेख व समय से बच्चो और माताओं का टीकाकरण कराए व पुष्टाहार का समय से वितरण किया जाय ।  उन्होंने कहा कि बच्चे के जन्म होने के उपरांत छः माह तक अपने बच्चे को दूध पिलाए ताकि बच्चा स्वस्थ रहे। यह कार्यक्रम 04 जुलाई 2024 से 30 सितम्बर 2024 तक चलेगा। 
कार्यक्रम में जिलाधिकारी  ने कृषक नीरज कुमार, जगरूप, रामबहादुर, रामकरन सिंह, शिवराम, रामसजीवन, छोटेलाल, फूलसिंह, अमर सिंह, जय सिंह, अतर सिंह, जगदीश सिंह, रामसिंह, सुरेंद्र कुमार, नफीस, ज्ञान सिंह को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए, साथ ही गर्भवती महिलाओ यथा–सर्व श्रीमती रंजना, मनीषा, ज्योति शुक्ला, रिजवाना बेगम, अरबिया, पूजा, कोमल, सकीना, साधना, सोनाली की गोदभराई की और अर्निका, बेदांस, शिया, शिवाय, विराज आदि बच्चो का जिलाधिकारी द्वारा अन्नप्रसन भी कराया गया। जिला प्रोबेशन विभाग द्वारा 04 बेबी किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को शपथ भी दिलाई गई। 
 कार्यक्रम में ललिता सचान ने बताया कि गर्भवती अवस्था में खानपान का ध्यान दे और किसी प्रकार का तनाव न होने पर शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ बच्चा जन्म लेगा, यही बात हम लोगो को गांव की बहनों को बताना होगा। कृषक भाई अपने खेतों की मिट्टी की जांच कराए, के अनुसार खेत पर फसल की बुआई करे, जिससे आमदनी ज्यादा से ज्यादा हो सके। सम्पूर्णता दिवस में हम सब लोगो को मिलकर कार्य करना होगा तभी कार्यक्रम सफल होंगे। प्रोजेक्टर के माध्यम से नीति आयोग के छः इंडिकेट्रो के कार्यों को दिखाया गया। 
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रौल, परियोजना निदेशक डीआरडीए  शेषमणि सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला सूचना अधिकारी,  जहानाबाद विधायक प्रतिनिधि देवी शंकर, नीति आयोग के प्रतिनिधि नीरज सिंह, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहित संबंधित उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
पत्नी के सपनों को पंख देकर खुद अकेला रह गया पति: कानपुर के बजरंग भदौरिया की कहानी*
चित्र
फतेहपुर हाईवे पर छोड़ी गई 7 साल की मासूम बच्ची,पुलिस जांच में जुटी
चित्र
अवैध हरे गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
चित्र
स्वामित्व योजना के तहत बांटी गईं 50467 घरौनियां, PM-CM के उद्धबोधन का दिखाया लाइव प्रसारण*
चित्र
बस में लगी भीषण आग…धू-धूकर जली, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा, चालक और परिचालक ने कूदकर बचाई जान*
चित्र