भूजल सप्ताह मनाए जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक संपन्न
फतेहपुर।भूजल सप्ताह (16 जुलाई से 22 जुलाई 2024) मनाए जाने हेतु कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना की अध्यक्षता में अधिकारियो के साथ बैठक संपन्न हुई। उन्होंने कहा आम जन मानस को भूजल के संरक्षण के संबंध में जागरूकता का कार्यक्रम किया जाय, के लिए विकास खंड, तहसील, जिला स्तर पर कार्ययोजना बनाकर कार्यक्रम कराए जाए। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से स्कूल, कालेजों में छात्र/छात्राओं के माध्यम से प्रभात फेरी, पद यात्रा, स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता आदि के माध्यम से जागरूक करे। ग्राम पंचायतों, विकास खंडों, तहसील स्तर पर नुक्कड़ नाटक, कठपुतली नृत्य, साईकिल/मोटर साईकिल के माध्यम से प्रचार प्रसार करके लोगो को जागरूक किया जाय। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि पंचायत भवनों, सामुदायिक स्थलो में जागरूकता कार्यक्रम कराए जाए , साथ ही भूजल को रिचार्ज करने के लिए जहां पर यदि सोक पिट नहीं बने है तो चिन्हित करते हुए सूची बना ली जाय। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में बच्चो को बताया जाय।
इस अवसर पर इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व)पर जिलाधिकारी न्यायिक, उप जिलाधिकारी सदर, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी, उप निदेशक कृषि, डीसी मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद, खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।