राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि० के बांदा कार्यकारिणी की मासिक बैठक संपन्न हुई
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि० के बांदा कार्यकारिणी की मासिक बैठक संपन्न हुई 


बांदा - जनपद के पीली कोठी में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि० बांदा के पदाधिकारियों की मासिक बैठक बुधवार को जिलाध्यक्ष मदन गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान जिलाध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का अभिवादन किया। जिलाध्यक्ष ने सर्वप्रथम सभी पदाधिकारियों से अनुरोध किया कि मासिक बैठक में ज्यादा से ज्यादा लोग उपस्थित रहे तथा समय का विशेष ध्यान दिया जाए। जिलाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि हम सबको मिलकर राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि० को शसक्त और मजबूत बनाना है इसलिए इसमें आप सभी साथियों का साथ होना अति आवश्यक है, उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह एक मासिक बैठक का आयोजन किया जाएगा जिसमे सभी लोग उपस्थित होंगे और जो भी अनुपस्थित रहेगा उसे अपना स्पष्टीकरण देना होगा। कार्यक्र में उपस्थित वक्ताओं में से मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष के साथ नीरज निगम, दिलीप जैन, शुभम सिंह, राजेंद्र मिश्रा, मितेश कुमार ने अपने विचार सभी के सामने प्रकट किए। इस मौके पर संगठन को मजबूत बनाने तथा कार्यकारिणी में नए सदस्यों को जोड़ने की भी चर्चाएं की गई। वहीं पत्रकारिता को लेकर विशेष चर्चा की गई जिसके अंतर्गत बताया गया कि पत्रकारिता से कैसे हम लोगो की बात शासन प्रशासन तक पहुंचा पाते हैं और समाज में हो रहे बदलावों में पत्रकारिता का भी काफी योगदान है। इसलिए हम सभी को न्यायोचित तरीके से पत्रकारिता करना है और सम्मान बरकरार रखते हुए समाज के हित में अग्रसर बने रहना है। इस दौरान बैठक में मितेश कुमार, उपेंद्र कुमार, इंद्रप्रकाश गुप्ता, दिलीप जैन, राजेंद्र कुमार मिश्रा, सत्यनारायण निषाद, शुभम सिंह, पूरन राय, जीवेष प्रकाश, शिवम चौरसिया, नीरज निगम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र