गांव की समस्या गांव में समाधान के आयोजन को लेकर डीएम ने किया रोस्टर जारी
गांव की समस्या गांव में समाधान के आयोजन को लेकर डीएम ने किया रोस्टर जारी


फतेहपुर। जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में जनपद के समस्त ब्लाकों के ग्रामों में *ग्राम चौपाल*(गांव की समस्या, गांव में समाधान)* का आयोजन के संबंध में माह–जुलाई 2024 का रोस्टर जारी करते हुए जिला विकास अधिकारी श्री प्रमोद सिंह चंद्रौल ने बताया कि 
√ *दिनांक 05.07.2024(प्रथम शुक्रवार)* को *विकास खंड देवमई* के ग्राम जगदीशपुर बकेवर पूर्वाह्न 11 बजे एवं टिकरा में अपराह्न 02 बजे, *विकास खंड खजुहा* के ग्राम बागबादशाही में पूर्वाह्न 11 बजे एवं छीछा में अपराह्न 02 बजे, *विकास खंड मलवा* के ग्राम बीकमपुर में पूर्वाह्न 11 बजे एवं कोरईया में 02 बजे, *विकास खंड अमौली के ग्राम बिरनई में पूर्वाह्न 11 बजे एवं पपरेंदा में अपराह्न 02 बजे, *विकास खंड हसवा* के ग्राम अचिंतपुर पिटाई में पूर्वाह्न 11 बजे एवं छीतमपुर में अपराह्न 02 बजे, *विकास खंड भिटौरा* के ग्राम बरई खुर्द में पूर्वाह्न 11 बजे एवं ग्राम लालपुर में अपराह्न 02 बजे, *विकास खंड असोथर* के ग्राम लिलरा में पूर्वाह्न 11 बजे एवं ग्राम बरूहा में अपराह्न 02 बजे, *विकास खंड बहुआ* के ग्राम सोनवर्षा में पूर्वाह्न 11 बजे एवं ग्राम बांवरा में अपराह्न 02 बजे, *विकास खंड तेलियानी के ग्राम बादलपुर पूर्वाह्न 11 बजे एवं ग्राम भरसवा में अपराह्न 02 बजे, *विकास खंड ऐराया* के ग्राम हसनपुर कसार में पूर्वाह्न 11 बजे एवं सुल्तानपुर घोष, *विकास खंड हथगाम के ग्राम अखरी में पूर्वाह्न 11 बजे एवं ग्राम कस्बा हथगाम में अपराह्न 02 बजे, * विकास खंड धाता* के ग्राम बिछियांवा में पूर्वाह्न 11 बजे एवं ग्राम अकिलपुर ऐराना में अपराह्न 02 बजे, * विकास खंड विजयीपुर* के ग्राम त्रिलोचनपुर में पूर्वाह्न 11 बजे एवं ग्राम विजयीपुर में अपराह्न 02 बजे । 
*दिनांक 12.07.2024(द्वितीय शुक्रवार)* को *विकास खंड देवमई* के ग्राम मुसाफा पूर्वाह्न 11 बजे एवं भैंसौली में अपराह्न 02 बजे, *विकास खंड खजुहा* के ग्राम बिंदौर में पूर्वाह्न 11 बजे एवं प्रतापपुर में अपराह्न 02 बजे, *विकास खंड मलवा* के ग्राम लंहगी में पूर्वाह्न 11 बजे एवं तेंदुली में 02 बजे, *विकास खंड अमौली के ग्राम अरगल में पूर्वाह्न 11 बजे एवं नसेनिया में अपराह्न 02 बजे, *विकास खंड हसवा* के ग्राम बहरामपुर में पूर्वाह्न 11 बजे एवं चक कोर्रा में अपराह्न 02 बजे, *विकास खंड भिटौरा* के ग्राम गौरा चुरियारा में पूर्वाह्न 11 बजे एवं ग्राम खरगपुर में अपराह्न 02 बजे, *विकास खंड असोथर* के ग्राम कोर्राकनक में पूर्वाह्न 11 बजे एवं ग्राम रेंय में अपराह्न 02 बजे, *विकास खंड बहुआ* के ग्राम समियाना में पूर्वाह्न 11 बजे एवं ग्राम धनसिंहपुर में अपराह्न 02 बजे, *विकास खंड तेलियानी के ग्राम अजमाबाद भैसाही पूर्वाह्न 11 बजे एवं ग्राम अलदादपुर में अपराह्न 02 बजे, *विकास खंड ऐराया* के ग्राम कटोघन में पूर्वाह्न 11 बजे एवं माझखोर, *विकास खंड हथगाम* के ग्राम गंगारामपुर में पूर्वाह्न 11 बजे एवं ग्राम कूंधन में अपराह्न 02 बजे, * विकास खंड धाता* के ग्राम अहमदपुर कुसुंभा में पूर्वाह्न 11 बजे एवं ग्राम बरैंचा में अपराह्न 02 बजे, * विकास खंड विजयीपुर* के ग्राम कछरा में पूर्वाह्न 11 बजे एवं ग्राम सिल्मी गढ़वा में अपराह्न 02 बजे । 
*दिनांक 19.07.2024(तृतीय शुक्रवार)* को *विकास खंड देवमई* के ग्राम चिल्ली पूर्वाह्न 11 बजे एवं ईसेपुर में अपराह्न 02 बजे, *विकास खंड खजुहा* के ग्राम ककोरा में पूर्वाह्न 11 बजे एवं खंडेदेवर में अपराह्न 02 बजे, *विकास खंड मलवा* के ग्राम अमौरा में पूर्वाह्न 11 बजे एवं हरदौलपुर में 02 बजे, *विकास खंड अमौली के ग्राम मदरी में पूर्वाह्न 11 बजे एवं जरौली में अपराह्न 02 बजे, *विकास खंड हसवा* के ग्राम सोनही सराय अभैया में पूर्वाह्न 11 बजे एवं सतोपीत में अपराह्न 02 बजे, *विकास खंड भिटौरा* के ग्राम औढ़ेरा  में पूर्वाह्न 11 बजे एवं ग्राम हैदरपुर ईटौली में अपराह्न 02 बजे, *विकास खंड असोथर* के ग्राम देवलान में पूर्वाह्न 11 बजे एवं ग्राम कंधिया में अपराह्न 02 बजे, *विकास खंड बहुआ* के ग्राम सेमरई में पूर्वाह्न 11 बजे एवं ग्राम देवगांव में अपराह्न 02 बजे, *विकास खंड तेलियानी के ग्राम बिलंदपुर  में पूर्वाह्न 11 बजे एवं ग्राम साहिली में अपराह्न 02 बजे, *विकास खंड ऐराया* के ग्राम जगजीवनपुर में पूर्वाह्न 11 बजे एवं देवारा, *विकास खंड हथगाम* के ग्राम माऊपरा में पूर्वाह्न 11 बजे एवं ग्राम अजतूपुर में अपराह्न 02 बजे, * विकास खंड धाता* के ग्राम आलमपुर गेरिया में पूर्वाह्न 11 बजे एवं ग्राम देवरार में अपराह्न 02 बजे, *विकास खंड विजयीपुर* के ग्राम अब्दुल्लानगर सीठियानी में पूर्वाह्न 11 बजे एवं ग्राम  जयरामपुर गुरगौला में अपराह्न 02 बजे । 
*दिनांक 26.07.2024(चतुर्थ शुक्रवार)* को *विकास खंड देवमई* के ग्राम घनश्यामपुर बकेवर पूर्वाह्न 11 बजे एवं बिजुरी में अपराह्न 02 बजे, *विकास खंड खजुहा* के ग्राम सरदारपुर में पूर्वाह्न 11 बजे एवं गजईपुर में अपराह्न 02 बजे, *विकास खंड मलवा* के ग्राम गुनीर में पूर्वाह्न 11 बजे एवं मौहार में 02 बजे, *विकास खंड अमौली के ग्राम बसफरा में पूर्वाह्न 11 बजे एवं देवरी बुजुर्ग में अपराह्न 02 बजे, *विकास खंड हसवा* के ग्राम ख्वाजीपुर सेमरईया में पूर्वाह्न 11 बजे एवं गेंडूरी में अपराह्न 02 बजे, *विकास खंड भिटौरा* के ग्राम असनी  में पूर्वाह्न 11 बजे एवं ग्राम रारा चांदपुर में अपराह्न 02 बजे, *विकास खंड असोथर* के ग्राम जमलामऊ में पूर्वाह्न 11 बजे एवं ग्राम सराय खालिस में अपराह्न 02 बजे, *विकास खंड बहुआ* के ग्राम चुरियानी में पूर्वाह्न 11 बजे एवं ग्राम समदाबाद में अपराह्न 02 बजे, 
*विकास खंड तेलियानी के ग्राम जगतपुर गाड़ा  में पूर्वाह्न 11 बजे एवं ग्राम सेनीपुर मलौनी में अपराह्न 02 बजे, *विकास खंड ऐराया* के ग्राम धनकमई में पूर्वाह्न 11 बजे एवं उमरपुर गौंती, *विकास खंड हथगाम* के ग्राम लखमीपुर में पूर्वाह्न 11 बजे एवं ग्राम गाजीपुर खुर्द में अपराह्न 02 बजे, *विकास खंड धाता* के ग्राम जाम में पूर्वाह्न 11 बजे एवं ग्राम रूहेल्लापुर में अपराह्न 02 बजे, *विकास खंड विजयीपुर* के ग्राम महावतपुर असहट में पूर्वाह्न 11 बजे एवं ग्राम  टेसाही खुर्द में अपराह्न 02 बजे ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
*ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की मासिक बैठक में दिवंगत पत्रकार साथियों को अर्पित की गई श्रद्धांजलि*
चित्र
पति के पुण्यतिथि पर सपा नेत्री किया नेत्रदान
चित्र
हुसैनगंज कस्बे के मुख्य चौराहे से लेकर ऊसरपुरवा तक बन रही नाली निर्माण में ठेकेदारी कर रहा मनमानी
चित्र
पुलवामा के बाद सबसे बड़ा हमला... 26 की हत्या, विरोध में जम्मू बंद, आज दिल्ली में सीसीएस की बैठक
चित्र
हम सुधरेंगे युग सुधरेगा से गूंजा मंडल कारागार
चित्र